{2024} Latest Swami Vivekanand Quotes in Hindi

आप सभी को मेरा प्रणाम, आज हम इस आर्टिकल मे Swami Vivekanand Quotes in Hindi और युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार देखेंगे, इनमे आपको स्वामी विवकानंद जिने कहे व लिखे हुए हर विचार और कोट्स देखने को मिलेंगे| मुझे आशा हैं की यह article पढकर आपको जरूर आनंद होगा| 

इस आर्टिकल मे आपको स्वामी विवेकानंद कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचार, स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक विचार, Swami Vivekananda Quotes in Hindi, swami vivekanand ke vichar in hindi, स्वामी विवेकानंद के दोहे, युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार, स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार, vivekananda quotes in hindi, स्वामी विवेकानंद के सामाजिक विचार, स्वामी विवेकानंद सुविचार देखने को मिलेंगे|

तो चलिए शूरवात करते हैं हमारे इस नए article को,


{2024} Swami Vivekanand 

Motivational Quotes 

in Hindi




ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं। यह हम ही हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने हाथ रखा है और रोते हुए कहा कि अंधेरा है।


हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।


किसी दिन , जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं । 


स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचार
स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचार


जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।


स्वामी विवेकानंद कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स


जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता है , स्वयं को बनाना पड़ता है , जो जैसा मार्ग बनाता है उसे वैसा ही मंज़िल मिलता है । 


यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।


जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।




स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचार



हम भले ही पुराने सड़े घाव को स्वर्ण से ढक कर रखने की चेष्टा करें एक दिन ऐसा आएगा जब वह स्वर्ण वस्त्र खिसक जाएगा और वह घाव अत्यंत वीभत्स घाव रूप में हमारे आंखों के सामने प्रकट हो जाएगा ।


खड़े हो जाओ , हिम्मतवान बनो … ताकतवर बन जाओ , सब जवाबदारियां अपने सिर पर ओढ़ लो , और समझो कि अपने नसीब के रचियता तुम खुद हो । 


जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अंत में अपना जल समुद्र में मिला देती हैं , उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग , चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है । 


मोटीवेशनल स्वामी विवेकानंद कोट्स


स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक विचार
स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक विचार



हम जो बोते हैं वो काटते हैं । हम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हैं । 


जो तुम सोचोगे हो वो हो जाओगे । यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो , तुम कमजोर हो जाओगे , अगर खुद को ताकतवर सोचते हो , तुम ताकतवर हो जाओगे ।


दिन में एक बार स्वयं से अवश्य बात करें , 
अन्यथा आप एक बेहतरीन इंसान से मिलने का मौका चूक जाएंगे ।


बहुत सी कमियों के बावजूद अगर में स्वयं से प्रेम कर सकता हूँ,
तो दूसरों में थोड़ी बहुत कमियों की वजह से उनसे घृणा कैसे कर सकता हूँ|



स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक विचार



तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है । कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता । तुम्हारी आत्मा के आलावा तुम्हरा कोई और गुरु नहीं है ।


भला हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते हैं अगर उसे अपने हृदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते । 


हम हमेशा अपनी कमजोरी को अपनी शक्ति बताने की कोशिश करते हैं अपनी कायरता को धैर्य और अपनी भावुकता को प्रेम कहते हैं।


प्रेम विस्तार है और स्वार्थ संकुचन है । इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है । वह जो प्रेम करता है जीता है , वह जो स्वार्थी है मर रहा है । 


युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार

Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi




हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें , और साथ ही साथ उस आदर्श को ‘ सत्य ‘ के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें ।


जो सत्य है उसे साहस पूर्वक और निर्भय होकर लोगों से कहो इस पर ध्यान न दो कि इससे किसी को कष्ट होता है अन्यथा नहीं।


जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह विचार वास्तविक , भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है ।




Swami Vivekananda Quotes in Hindi



कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं, 
बल्कि माथे के पसीने में होता है ।
== स्वामी विवेकानंद ==


जीवन में खुश रहने के लिए 
साधन की नहीं संतोष की जरूरत होती है।
== स्वामी विवेकानंद. ==


पसीने की स्याही से लिखे पन्ने कभी कौरे नहीं होते,
जो करते हैं जी जान से मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।
== स्वामी विवेकानंद ==


जिस व्यक्ति को आप की कद्र नहीं है, उसके साथ रहने से अच्छा है कि आप अकेले रहे।
== स्वामी विवेकानंद ==


स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचार

Swami Vivekanand ke Anmol Vichar in Hindi
Swami Vivekanand ke Anmol Vichar in Hindi



हमे अपना जीवन कठिन तब लगने लगता है, जब हम स्वयं में बदलाव करने की बजाय परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करते हैं|
== स्वामी विवेकानंद ==


दुनिया मे सबसे बड़ा गुरु ‘ मॉं ‘ होती है जो आपको सब कुछ सिखा देती है ।
== स्वामी विवेकानंद ==


सफलता का मुख्य आधार सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है ।
== स्वामी विवेकानंद ==




Swami Vivekanand ke Anmol Vichar in Hindi 



ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हमीं हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है|


जिस पल मुझे यह ज्ञात हो गया कि हर मानव के हृदय में भगवान हैं तभी से मैं अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि देखने लगा हूं और उसी पल मैं हर बंधन से छूट गया।


तुम्हें अंदर से सीखना है सबकुछ। तुम्हें कोई नहीं पढ़ा सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। अगर यह सब कोई सिखा सकता है तो यह केवल आपकी आत्मा है।


एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ


Vivekananda Quotes in Hindi
Vivekananda Quotes in Hindi


ईसा मसीह की तरह सोचो और तुम ईसा बन जाओगे। बुद्ध की तरह सोचो और तुम बुद्ध बन जाओगे। जिंदगी बस महसूस होने का नाम है। 


जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है।


हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं




स्वामी विवेकानंद के दोहे



आपको कभी ऐसा नहीं सोचना चाहिए की आत्मा के लिए कुछ संभव है यह विधर्मी है अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह पाप है अपने आप को निर्बल समझना भी पाप है ।


सारी शक्ति तुम्हारे भीतर है; आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं|


विश्वास, विश्वास, अपने आप में विश्वास, विश्वास, भगवान में विश्वास- यह महानता का रहस्य है। यदि आपको अपने सभी पौराणिक देवताओं में सभी तीन सौ और तीस करोड़ का विश्वास है, और उन सभी देवताओं में, जिन्हें विदेशियों ने अब फिर से आपके बीच में पेश किया है, और अभी भी आप में कोई विश्वास नहीं है, तो आपके लिए कोई उद्धार नहीं है


ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!

Quotes of Swami Vivekananda in Hindi


प्रेम विस्तार है , स्वार्थ संकुचन है। व्यक्ति को प्रेम के लिए प्रेम करना चाहिए स्वार्थ के लिए नहीं सही जीवन जीने का यही सिद्धांत होना चाहिए प्रेम ही जीवन का सिद्धांत हैं ।


एक विचार उठाइए। उस एक विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो, उसका सपना देखो, उस विचार पर जियो। मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, आपके शरीर के प्रत्येक भाग को उस विचार से भरा होने दें, और हर दूसरे विचार को अकेला छोड़ दें। यही सफलता का रास्ता है।


सफल होने के लिए, आपके पास जबरदस्त दृढ़ता, जबरदस्त इच्छाशक्ति होनी चाहिए। “मैं समुद्र को पी जाऊंगा,” दृढ़ता वाली आत्मा कहती है, “मेरी इच्छा के अनुसार पहाड़ उखड़ जाएंगे।” उस तरह की ऊर्जा, उस तरह की इच्छा, कड़ी मेहनत करें और आप लक्ष्य तक पहुंचेंगे।




युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार



अगर आप ईश्वर को अपने भीतर और दूसरे वन्य जीवो में नहीं देख पाते, तो आप ईश्वर को कही नहीं पा सकते।


जब प्रलय का समय आता है तो समुद्र भी अपनी मर्यादा छोड़कर किनारों को छोड़ अथवा तोड़ जाते है, लेकिन सज्जन पुरुष प्रलय के समान भयंकर आपत्ति एवं विपत्ति में भी अपनी मर्यादा नहीं बदलते।


वास्तव में शिक्षा वही कहलाएगी जिसके द्वारा मनुष्य जीवन का निर्माण चरित्र का निर्माण तथा समाज में सामंजस्य स्थापित करें सही मायनों में वही व्यक्ति की बातचीत होगी ।


जब आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते तो आप भगवान पर कैसे विश्वास कर सकते हैं तक आपको स्वयं पर भरोसा नहीं तो भगवान लोगों से कैसे होगा ।


आप किसी दूसरे की बुराई ना करें अगर आप किसी की मदद करते हैं तो जरूर करें अगर आप किसी की सहायता नहीं कर सकते तो उसकी राहों में कांटे ना बिछाए ।


आप एक विचार लो उस पर आप अपनी समस्त शक्ति लगा दे आप उसी विचार के बारे में सोचें उसी के सपने देखें आप उसको अपने शरीर के समस्त अंगों में बसाले सफलता पाने का बस यही एक तरीका है ।


पवित्रता, धैर्य तथा प्रयत्न के द्वारा सारी बाधाये दूर हो जाती है। इसमें कोई संदेह नहीं की महान कार्य सभी धीरे -धीरे होते है।




स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार



ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हांथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।


सच्ची खुशी का, सच्ची सफलता का महान रहस्य है, यह है: वह पुरुष या महिला जो बिना किसी रिटर्न के मांगे, पूरी तरह से निःस्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल है।


किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए-आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।


वह सब कुछ सीखो जो दूसरों से अच्छा है, लेकिन उसे अंदर लाओ और अपने तरीके से उसे आत्मसात करो; दूसरों के मत बनो।


शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।


सत्य के लिए सब कुछ बलिदान किया जा सकता है, लेकिन सत्य को किसी भी चीज़ के लिए बलिदान नहीं किया जा सकता है।


दिन में एक बार खुद से बात करें, अन्यथा आप इस दुनिया में एक बुद्धिमान व्यक्ति से मिलने से चूक सकते हैं।




Vivekananda Quotes in Hindi



तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।


एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो
और बाकि सब कुछ भूल जाओ।


अपना जीवन एक लक्ष्य पर निर्धारित करो।
अपने पूरे शरीर को उस एक लक्ष्य से भर दो।
और हर दूसरे विचार को अपनी ज़िन्दगी से निकाल दो।
यही सफलता की कुंजी है।


दिन में आप एक बार स्वयं से बात करे,
अन्यथा आप एक बेहतरीन इंसान से मिलने का मौका चूक जाएंगे।


जब तक लाखों लोग भुखमरी और अज्ञानता में रहते हैं, मैं हर उस आदमी को देशद्रोही ठहराता हूँ, जो अपने खर्च पर शिक्षित हुआ है, कम से कम उन पर ध्यान नहीं देता है।


अगर आप किसी काम को करने पर दूसरों का उदाहरण देते हैं तो अभी आप सफलता से बहुत दूर है।


ज़िन्दगी का रास्ता बना बनाया नही मिलता है, स्वयं को बनाना पड़ता है।
जिसने जैसा मार्ग बनाया, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।




स्वामी विवेकानंद सुविचार



जब तक आप को खुद पर भरोसा नहीं होता तब तक आप भगवान पर भरोसा नहीं कर सकते।


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।


पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता ये तीनों सफलता के लिए परम आवश्यक है।


आशा की ज्योति जलाए, निराशा और अंधकार में डूबे ना रहे। निरंतर प्रयास करते रहें और हमेशा प्रसन्न रहें।


ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि धन की तुम्हें रक्षा करनी पड़ती है, मगर ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है।


उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है जो किसी सांसारिक वस्तुओं से व्याकुल नहीं होता।


सारे उत्तरदायित्व अपने कंधों पर ले लो। याद रखो तुम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हो। सारी शक्ति तुम्हारे अंदर है।


जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन का होना जरूरी है।


बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।


हम जो बोते हैं, वो काटते हैं। हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं।


तो दोस्तों ये थे हमारे Swami Vivekanand Quotes in Hindi और उनके अनमोल विचार अगर आपको यह पसंद आते हैं तो इस article को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|