15 August 2024 (Independence Day) Shayari in Hindi | 2 Line Shayari in Hindi

Hello दोस्तों आज हम सभी हमारे देश का 77th Independence Day मना रहे हैं, इस शुभ आवसर पर हमने Shayari on Independence Day in Hindi का बहोत बडा collection लिखा हैं जिसे पढकर आप बेशक खुश होगें| हमारे इस collection मे आपको 15 august 2024 shayari in hindi भी देखने को मिलेंगी|


हमारे इस article मे आपको 15 august shayari in hindi, 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude, 15 अगस्त पर शायरी 2024, 15 august 2024 shayari hindi, shayari on independence day, shayari on 15 august in hindi, 15 अगस्त पर शायरी 2 line, 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude, 15 august shayari, 15 august par shayari, 15 august ka shayari, 15 august desh bhakti shayari, 15 august ke liye shayari यह सभ देखने को मिलेगा| 

तो चलिए शुरवात करते हैं हमारे इस नए 15 August Shayari in Hindi के collection को,


15 August 2024 

(Independence Day) 

Shayari in Hindi | 

2 Line Shayari 

in Hindi 



देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।


लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।


तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।


वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।


गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।


तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।


मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।


जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।


तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।


सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।



15 अगस्त 2024 की 

Attitude देशभक्ति शायरी



खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है


ना मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए
मरना हैं तो मरो वतन के लिए
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए


खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है


भारत का वीर जवान हूँ मैं
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं
जख्मो से भरा सीना हैं मगर
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं
भारत का वीर जवान हूँ मैं


मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।


15 august ke liye shayari


आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।


आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे


चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें|


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ


जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।



15 अगस्त पर बेहतरीन शायरी 2024



खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,


दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।


कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!


मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान


कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, 
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.


15 august desh bhakti shayari


दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो


कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं


आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है


जवानो नज़्र दे दो अपने ख़ून-ए-दिल का हर क़तरा
लिखा जाएगा हिन्दोस्तान को फ़रमान-ए-आज़ादी


हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही



15 August 2024 Shayari in hindi



जय हिन्द, जय भारत
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।


सर ऊंचा था और
ऊंचा ही रहेगा हमारा
हम पूरी शान से जीते हैं
क्योकि देश हमारा सबसे प्यारा।


खून से खेली जाएगी होली आगर मुल्क मुश्किल में होगा
फिर कोई नहीं रोक पाएगा जब दुश्मन कदमो में होगा।


गर्व करो शाहिदो पर
जिसने आपको आजादी दिलाई
गर्व करो इस देश पर
जिस आपको एक पहचान दिलाई।

देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है
कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है
क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।


15 august ka shayari in hindi 


आज कल के नौ जवन तिरंगे की डीपी लगा कर
देश भक्ति दिखते है मगर देश के लिए जीने और
मरने का उनमे हौसला नहीं होता।


देश को आज़ादी के
नए फसाने की जरूरत है
भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे
आजादी के दीवानो की जरूरत है
भारत के लोगो को फिरसे एक बार
देशभक्ति सिखाने की जरूरत है।


ये देश महान था महान है और महान रहेगा
पता चल जाएगा उस दिन सबको जब
दुनिया में जय हिंद का नारा लगेगा।


जिसने हमें देश ईमान दिया
रहने को जमी और आसमान दिया
ऐसे प्यारे मुल्क का ध्यान रखना
भारत को हमेशा महान रखना।


जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।



Shayari on Independence 

Day in Hindi 



चड़ गये जो हंसकर सूली;
खाई जिन्होने सीने पर गोली;
हम उनको प्रणाम करते हैं!
जो मिट गये देश पर;
हम सब उनको सलाम करते हैं!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!


विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिन्दोस्तानी है |


आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!


मज़हब कुछ हो हिंदी हैं हम सारे भाई भाई हैं,
हिन्दू हैं या मुस्लिम हैं या सिख हैं या ईसाई हैं।
प्रेम ने सब को एक किया है प्रेम के हम शैदाई हैं,
भारत नाम के आशिक़ हैं हम भारत के शौदाई हैं।
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से न्यारा है।


नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!


15 august par shayari


ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए।
Happy Independence Day


आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!


तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो |
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो|


ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता


छोडो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी!


Shayari on 15 August 2024 in Hindi


वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी। 


लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।


तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।


ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।


15 august shayari


देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।


वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।


खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।


सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।



15 अगस्त 2024 पर शायरी 2 line



हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।


सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।


दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।


धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।


मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।


15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude


तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।


वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।


वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।


आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।


याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना 
और गलत के साथ समझौता करना है |


तो दोस्तों ये था हमारा Shayari on Independence Day in Hindi का बेहतरीन collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|