Hello दोस्तों आज हम हमारे अपने Ms Dhoni Sir के जन्मदिन पर कुछ खास Ms Dhoni Quotes in Hindi देखने वाले है, हमारे इस पोस्ट मे आपको Ms Dhoni से realated सभी Quotes, Status, Caption देखने को मिलेंगी| हमे आशा हैं की आपको यह ms dhoni motivational quotes in hindi जरूर पसंद आएंगे|
इस पोस्ट मे आपको quotes on dhoni by fans, ms dhoni quotes in english, ms dhoni motivational quotes in hindi, tribute quotes for ms dhoni, quotes on dhoni by legends, माही फैंस के लिए शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन इन हिंदी, Quotes on Ms Dhoni in Hindi, Ms Dhoni Attitude Quotes in hindi यह देखने को मिलेगा|
तो चलिए शूरवात करते हैं इस नए पोस्ट को,
Ms Dhoni Motivational Quotes | Status | Instagram Captions
हम तो उसे बॉलर मानते है
जो बैट्समैन को डरा दे,
और उसे बैट्समैन मानते है
जो बॉलर को डरा दे।
क्रिकेट की दुनिया में जो मेहनत करेगा,
वही बहादुरी की मिशाल रखेगा,
मैदान में जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करे
उसी को दुनिया याद रखेगा।
मुझे नहीं पता कि मैं मानसिक रूप से
सख्त हूँ या नहीं, लेकिन एक बात मुझे
पता है कि मैं खेल को पसंद करता हूँ
और इस पर जितना हो सके उतना
समय बिताता हूँ।
मैंने ढाई महीने में भारतीय टीम में
वापसी की. जब कई लोगों ने कहा कि
मैं दो साल में भी वापस नहीं आऊंगा।
बॉल कितना भी खतरनाक हो,
फिर भी लग ही जाता है छक्का,
धोनी 5 ओवर से ज्यादा टिक जाये
तो समझ लो शतक पक्का।
हर मैदान में अपना हुनर है दिखाया,
अपने दम पर विपक्षी को धूल है चटाया,
हर संकट में टीम का हौसला है बढ़ाया,
इसलिए धोनी को दिल में है बसाया।
लाखों अरमान को जला कर
हमने ये शौक पाला है,
कोई पूछे तो बता देना ये पागल
धोनी के दीवाना है।
Quotes on Dhoni by
Cricketers in Hindi
अगर लास्ट ओवर में 15 रन चाहियें,
प्रेशर बॉलर पर होता है….
एम.एस. धोनी पर नहीं। - Ian Bishop इयान बिशप
धोनी सबसे अच्छा कप्तान है जिसके अंडर मैंने खेला है।
-- Sachin Tendulkar
अगर धोनी कहे कि 24वीं मंजिल से कूद जाओ,
तो मैं आसानी से ऐसा करूँगा। - Ishant Sharma इशांत शर्मा
जब धोनी दूसरे छोर पर हो तो उसके पार्टनर
के रूप में आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं होती।
वो खेल ख़त्म करने की साड़ी जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ले लेता है।
Mike Hussey
अगर मुझे एक टीम सेलेक्ट करनी हो
तो सचिन ओपनर होगा और धोनी कैप्टन।
Steve Waugh
अगर धोनी कहे तो मैं मैंदान पर
टीम के लिये मरने के लिए तैयार हो जाऊँगा।
Ravichandran Ashwin
जब मैं मरुँ तो जो आखिरी चीज मैं देखना चाहूँगा वो है २०११ वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी द्वारा मारा गया छक्का।
-- सुनील गावस्कर
Ms Dhoni Quotes in English
You need to perform consistently, and if you’re raising the standard, you have to stand by it. You have to keep on doing well.” – MS Dhoni
If you don’t really have a dream, you can’t really push yourself; you don’t really know what the target is.” ― Mahendra Singh Dhoni
“I don’t study cricket too much. Whatever I have learned or experienced is through cricket I’ve played on the field, and whatever little I have watched.” – Mahendra Singh Dhoni
I am in the hands of Deori Maa. Every time I come to Ranchi, I visit her temple. I still remember my first visit.” – MS Dhoni
“I want people to remember me as a Good Person, Not as a Good Cricketer.” ― M.S. Dhoni
Life may have its bad days which leave you feeling demotivated, But don’t you worry!” Always Remember That: “PICTURE ABHI BAAKI HAI MERE DOST” ― MS Dhoni
“It’s important to learn and not repeat the same mistakes. What’s done is done.” ― Mahendra Singh Dhoni
Ms Dhoni Motivational
Quotes in Hindi
आपने ऐसे क्रिकेटर देखे होंगे जो ईश्वर प्रदत्त नहीं होते, लेकिन फिर भी वे बहुत आगे निकल गए हैं। वह जुनून के कारण है।
गट फीलिंग उन सभी अनुभवों के बारे में है जो आपने अपने जीवन में किए हैं। यह कठिन परिस्थितियों में होने के बारे में है, यह जानना कि क्या काम किया, क्या काम नहीं किया, और फिर निर्णय लेना।
अपने बड़ों की सलाह सुनें इसलिए नहीं कि वे हमेशा सही होते हैं, बल्कि इसलिए कि उन्हें गलत होने का अधिक अनुभव होता है।
शायद इसलिए कि मैं आक्रामक बल्लेबाजी करता हूं और कभी-कभी बड़ी हिट के लिए जाता हूं, लोग मेरी बल्लेबाजी को याद करते हैं। लेकिन मैंने एक विकेटकीपर के तौर पर भी हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।
मुझे अपने जीवन में किसी भी बात का पछतावा नहीं है। व्हाट डजंट किल यू मेक्स यू स्ट्रोंगर।
मेरे लिए शतक बनाने के बजाय अच्छी साझेदारियां बनाना महत्वपूर्ण है। एक बार, आपके पास वे साझेदारियाँ हैं; शतक भी लगेंगे।
यदि आपके पास वास्तव में कोई सपना नहीं है, तो आप वास्तव में खुद को धक्का नहीं दे सकते, आप वास्तव में नहीं जानते कि लक्ष्य क्या है।
Tribute Quotes for
Ms Dhoni in English
For me, it’s important to build good partnerships rather than score centuries. Once, you have those partnerships, you will also get centuries.” MS Dhoni
Our biggest strength has always been the fans. All over, wherever we have gone, CSK has got support.” MS Dhoni
You go through tough times. What I personally believe in is you should forget the stats. But also, it pushes you to see the areas where you have to work on to be a consistent team.” MS Dhoni
What is important is to have a positive intent right from the start, and positive intent doesn’t always mean looking for the big shots. Positive intention when it comes to defending a ball or looking for a single.” MS Dhoni
One of my theories is to be captain on the field and off the field, you need to totally enjoy each other’s company. I don’t like discussing cricket off the field.” MS Dhoni
As a skipper, when you try to manipulate the field, you need to see the strengths of the fast bowlers.” MS Dhoni
The era of playing aggressive cricket and to have the mid-on up is gone. You now try to read the mindset of a batsman.” MS Dhoni
Quotes on Dhoni
by Legends
Dhoni is my hero. We talk a lot about Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, but this boy has asmuch talent as anyone in the game.” – Kapil Dev
When I die the last thing I want to see is the six that Dhoni hit in the 2011 World Cup final.” – Sunil Gavaskar
He knows exactly what he wants to do in the middle. He is always calm and composed. He allows himself to make those tough decisions on the field. For me, he will always be my captain.” – Virat Kohli
Need a six in a pressure situation? Call MS Dhoni.” – Ramiz Raza
As far as One-Day Cricket is concerned, Dhoni is one of the greatest Captains of all times.” – Saurav Ganguly
When you compare the icons of the game, you have Sunil Gavaskar, Kapil Dev, Sachin Tendulkar and Dhoni in the same bracket.” – Ravi Shastri
If Dhoni plays till the end, one thing is for sure. He will make his team win.” – Harsha Bhogle
Ms Dhoni Motivational
Instagram Captions
तुम आये क्रिकेट की शान बन गए,
मैच ऐसे खेला कि देश का मान बन गए,
बहुत सारे खिलाड़ी के खेल को देखा
पर तुम हर क्रिकेट प्रेमी के दिल की जान बन गए.
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।
CSK FANS
परिश्रम के पसीने से जो नहाता है,
वही महेंद्र सिंह धोनी कहलाता है.
हर गुलशन में ये गुल खिला नहीं करते है,
हर देश को धोनी सा कप्तान मिला नहीं करते है.
परिश्रम इतना करो कि
अनहोनी बन जाएं होनी,
तुम भी चमत्कार कर सकते हो
तुम भी बन सकते हो धोनी।
हारी हुई बाजी को भी जीता जा सकता है,
इस हुनर को महेंद्र सिंह धोनी से सीखा जा सकता है.
शुरुआत हो गयी क्रिकेट की
दर्शकों की भीड़ भी भारी है
विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ
जमकर खेलने की तैयारी है।
#CSK
थाम लिया है बैट हाथ में
अब तो महा संग्राम होगा
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी
हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा।
CSK Mah
Quotes on Ms Dhoni
in Hindi
मैच कैसे खेलते है धोनी ने बताया,
स्टंप के पीछे से भी मैच जिताया.
धोनी ने उस दिन करोड़ो दिलों के ख्वाब को तोड़ दिया,
जिस दिन क्रिकेट के महानायक ने क्रिकेट छोड़ दिया।
जब-जब मैच में
महेंद्र सिंह धोनी खेलने आएं,
कोई भी बॉलर
उनके सामने टिक नहीं पाएं।
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे खिलाड़ी है,
जिसने मैच भी जीता है और लोगो का दिल भी.
हर कोई जज्बातों से खेलकर आया,
सिर्फ धोनी ने खेल में जज्बात को लाया।
हर टीम को कहाँ
ऐसे सौभाग्य मिला करते है,
महेंद्र सिंह धोनी जैसे
शांत कप्तान मिला करता है.
एक बार नहीं कई बार उसने जिताया है,
जो ख़्वाबों में सोचते थे वो सच कर दिखाया है.
जब-जब कोई हारे हुए मैच को जिताएगा,
तब-तब महेंद्र सिंह धोनी बहुत याद आएगा।
तुमसे ही क्रिकेट को एक नई पहचान मिली,
हार में भी जीत की एक नई विश्वास जगी.
ना जाने ये कैसे सह पाएंगे,
मैच में उसे देखे बिना कैसे रह पाएंगे,
जब टीम हारती नजर आएगी
“धोनी संभाल लेगा” ये कैसे कह पाएंगे।
तो दोस्तों ये थे हमारे Ms Dhoni Motivational Quotes, Status, Instagram Captions अगर आपको यह पसंद आते हैं तो जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin