Radha Krishna Love Quotes and Caption in Hindi | For Instagram

Hello दोस्तों आज हमने इस article के जरिये Radha krishna quotes for instagram in hindi लेकर आये है, जीन्हे पढने के बाद आपको बहुत ही आनंद होगा क्योंकी हम सभी जानते हैं की जभी कभी प्रेम की काहानिया सुनाई जाती हैं उनम्हे हमेशा से Radha Krishna की प्रेम कहानी हमे सूनाई जाती हैं हमे दिखता हैं की उनके प्रेम मे कितना त्याग, प्रेम हैं हमने आज इसी कारण आपके लिये Radha krishna love quotes in hindi लीखे हैं|

आपको इस पोस्ट मे radha krishna caption for instagram, Radhe radhe quotes in hindi, Radha Krishna love quotes, Radha Krishna status in hindi, राधा कृष्ण प्रेम पर के दोहे, radha krishna short caption for instagram, krishna love captions for instagram, lord krishna captions for instagram in hindi यह देखने को मिलेगा |


तो चलिए शुरवात करते हैं इस पोस्ट को, 

Radha Krishna Love 

Quotes and Caption 

in Hindi | For Instagram


प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो



राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।



कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।



राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में



कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।




Radha krishna quotes 

for instagram



कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !



मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !



प्रेम के दो 💗 मीठे बोल बोलकर खरीद 😯 लो हमें !!
कीमत से 🤗 सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी 🌏 पडेगी !!



राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।



बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!




Radha krishna short 

caption for instagram



बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !



एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !



प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!



प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !



यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !




Krishna love captions for instagram



"हर शाम सुहानी नही होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी नही होती.."



"मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब 
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं.." 



"मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले.."



"मत कर गुमान अपने दौलत शौहरत पे, प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं.."



"राधा कहती हैं दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं, प्यार में पड़कर तुमने अपना सब कुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया.." 




राधा कृष्ण प्रेम पर के दोहे इन हिंदी 



प्रेम शरीर या सुंदरता देखकर नहीं होता,
प्रेम हृदय से होता हैं, और जहाँ दो हृदय मिल जाये
वहा प्रेम जन्म लेता है. .!



परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से
बनाता है बस फर्क इतना है कि कोई
बाहर से खूबसूरत होता है तो कोई
भीतर से, जय श्री कृष्णा.



हमने हर इक साँस भोले तेरे ही जाम किया है।
आज तेरे ब्याह की खुशी इती है भोले,
कि मेंने भांग का नशा आज सरेआम किया है।



राधा भी तैरी दीवानी थी,
मीरा भी तैरी दीवानी थी...
लिख दिया तूने रुक्मणी की अपनी लकीरो मैं,
यह देखकर तो सारी दुनिया को हैरानी थी



बोलने से दुख आधा हो जाता है।
मगर राधे राधे बोलने से
समस्त दुखो का नाश हो जाता
राधे राधे जी




Lord radha krishna

 quotes for instagram 

in hindi



बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!



श्री वणण मुरारी हैं,
जैसी श्री राधे दुलारी हैं,
वैसा जग में कहां कोई है
हम तो सिर्फ उनके आभारी।



पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !



प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है



बुरा समय जीवन के उन सत्यों से
सामना करवाता है,
जिनकी आपने अच्छे समय में
कभी कल्पना भी नहीं की होती है।"




Radhe radhe quotes in hindi


राधा मुरली-तान सुनावें 
छीनि लियो मुरली कान्हा से 
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें 
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी 
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें 
****जय श्री राधे कृष्णा****



कर भरोसा राधे नाम का 
धोखा कभी न खायेगा.... 
हर मौके पर कृष्ण 
तेरे घर सबसे पहले आयेगा 
जय श्री राधेकृष्ण...!!



नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं, 
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं, 
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा, 
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…



कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, 
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। 
जय श्री कृष्णा।



गोकुल मैं हैं जिनका वास, 
गोपियो संग करे निवास, 
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, 
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।




तो दोस्तों ये थे Radha krishna love quotes in hindi अगर आपको यह quotes पसंद आते हैं तो आप जरूर अपने social media की मदत से अपने दोस्तों को शेअर करे ताकी वह भी इन्ह quotes का आनंद ले सके|