Best {2023} Instagram Captions in Hindi for Boys | Love | Shayari | Attitude

Hello दोस्तों आज हमने Best Instagram Captions in Hindi for Boys का बेहतरीन collection आपके लिये साझा किया है, जीसे पढकर आप बहुत ही खुश हो जाओगे|

आये दिन हर कोई इंटरनेट पर best shayari caption for instagram post धूंडते रहता हैं, लेकिंन बहुत खोजने के बाद भी उन्हे अपने पोस्ट के लिये अच्छासा instagram captions in hindi नहीं मिल पाता; तो आपकी इसी समस्या को देखकर हमने आज यह आर्टिकल लिखा हैं जिसमे आपको हर तरह के Instagram captions in hindi for boys देखने को मिलेंगे| 

हमारे इस पोस्ट मे आपको Instagram post captions for boys in hindi,short hindi captions for instagram, attitude captions for instagram in hindi, instagram captions hindi, best captions for instagram for boys, hindi captions for instagram in english, hindi shayari captions for instagram, Short hindi captions for instagram for boy, Cute short hindi captions for instagram, Hindi shayari captions for instagram for boy, love captions for instagram in hindi यह देखने को मिलेगा| 


तो चलिए शूरवात करते हैं इस नए पोस्ट को,

Best {2023} Instagram 

Captions in Hindi 

for Boys | Love | Shayari

 | Attitude


धन भी रखते है गन भी रखते।
और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रईयो वरना,
ठोकने का ज़िगर भी रखते है।



भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं



प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो
सिर्फ Attitude ही काफी है।



सूरज की तरह चमकना हैं तो सबसे पहले
उसकी तरह जलना सीखो।।



कौन कहता है पीछे-पीछे कोई फर्क नहीं पड़ता, 
मेरे सामने कोई मुंह नहीं खोलता। वह पर्याप्त है।



Instagram post captions

 for boys in hindi



अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती



अगर ज़िन्दगी में शान से जीना हैं  
तो थोड़ा ऐटिटूड 
और Style तो दिखाना पड़ता हैं। 



दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है
हम तो SATTI FODE में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है



पैसे का तो पता नहीं PAGLI,
पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया
है की वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है



ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही
और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते है



Attitude caption for boys in hindi



तुम हरामी हो हमने माना लेकिन
हम बड़े हरामखोर हैं भूल मत जाना।



बदमाश तो हम जन्म से हैं,
पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं ,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी ,
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं



जबतक शांत हूँ शोर कर लो क्योकि
जब मेरी बारी आएगी तब आवाज भी नहीं
निकाल पाओगे।।



बदल गई हैं रंगत ज़माने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो लोगो सब कुछ जानते हो।



वो बोलते रहे, हम सुनते रहे ,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढ़ते रहे...!!



Short hindi captions

 for instagram for boy



वो बोलते रहे, हम सुनते रहे ,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढ़ते रहे...!!



बुराई ढूंढने का शौक हैं तो
आईने का इस्तेमाल कीजिये।।



सबकी कोशिस जारी हैं
फिर भी हम सबपे भारी हैं।।



जुल्म ठा रखे हैं तेरी यादा न
सोन ना देती मने सारी सारी राता न।



हर आदमी अपनी ज़िंदगी में हीरो हैं,
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती।।



Short attitude caption for boys



टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा हस्ती मिटा देंगे।



ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं होता 
जागो, उठो और उससे खुद बदलो



मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, 
तु बता तुझे कोई परेशानी है



अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से
अब हम मतलबी हो गए.



तू बदमाश हम शरीफ
फिर के बाल पाड़ लेगा



Love captions for instagram 

in hindi for boys 



चाँद को भी मिल गई चाँदनी, 
अब सितारों का क्या होगा, 
अगर मोहब्बत एक से ही करली, 
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा.



तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, 
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, 
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, 
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा.



प्यार हम उनको करते हैं, 
जो हमारी फ़िकर करते हैं, 
कदर हम उनकी करते हैं, 
जो हमारी इज्ज़त करतें हैं,
जीते हैं हम उनके लिए, 
जो हम पर मरते हैं.



आँखे तुम्हारी हो आँसू हमारे, 
दिल धड़के आपका – धड़कन हमारी हो, 
खुदा बुलाये आपको और मौत हमारी हो.



इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है, 
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है, 
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते, 
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है.



Best love caption for boys



इश्क करो तो मुस्कुरा कर, 
किसी को धोखा न दो अपना बना कर, 
करलो याद जब तक जिन्दा हैं, 
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर.



न जाने क्या मासुमियत है तेरे चेहरे पर, 
तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.



लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, 
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर.



तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, 
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, 
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, 
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है.



जो लड़की आपकी बात सुन कर, 
आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्चा प्यार करती है.



Cute short hindi captions

 for instagram for boys 



कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे Bad Boy कहते है



फुर्सत मिले तो लौट आना,
मै आज भी तेरे इंतज़ार में हूँ.



तेरा गुरुर ऐसे तोड़ेंगे
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.



सॉरी Pagli तू तो लेट हो गयी,
तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई.



Caption मत देख पगली
दिल देख दिल, Branded है.



Funny short caption for boys in hindi



ज़माना बहुत ख़राब है
पर मुझे क्या, मैं तो खुद Harami हु...



इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.



कोई फर्क नही पड़ता मुझे अब
बदल जाओ या भाड़ में जाओ.



अपने Dreams के पीछे भागो
लोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे.



हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है.



Hindi shayari captions 

for instagram for boy


खेल ताश का हो या जिंदगी का अपना इक्का,
तब ही दिखाना जब सामने Badshah हो.



तेरी याद तो बिलकुल मेरे ‎Perfume की ‎तरह हे ‎Pagli‬,
जब भी आती हे ज़िन्दगी महक जाती हे.



अगर हम जैसे शरीफो ने दादागिरी शुरु करदी तो,
इन हसिनाओ को कोन संभालेगा.



जो लडकिया मुझे Bad Boy केहेती है,
शायद उन्हें ए नही पता की,
शेहेजादे कभी सुधरे हुए नही होते.



लडकी तो बहुत सी पट जाती है
जिसको दिल से चाहा है वही नखरे दिखाती है.



Best ever shayari caption for boys



मैं खुद ही अपने लिए Special हूँ,
मुझे चाहने वाले तेरी Choice में दम है.



ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है.



GUN सिर्फ रखते ही नहीं,
बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह,
वरना उडाना भी जानते है.



लोगो के ब्लड Group मे(+) ओर (-) आता हे,
ओर हमारे ब्लड Group मे Attitude आता है.



हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है,
जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम.


Best captions for instagram for boys



मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता.



चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,
क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना.



मेरी Dil की दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी.



कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,
तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम,
खुशियाँ रखते नहीं बाँट दिया करते है.



तुम्हें चलना ही कितना है सनम,
बस मेरी धड़कनों स,
गुजर कर इस दिल में उतरना है.



उससे कह दो की मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं,
बस गलती से इश्क हुआ था.



भूल जाना तुम मुझे,
पर ये याद रखना,
तेरी रूह रोयेगी,
जब कोई मेरा नाम लेगा.



जैसे उस चाँद के पास सितारा है,
वैसे ही सनम हम सिर्फ तुम्हारे है.



हम तो दिलके बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है.



लोगों की बातों को,
दिल से लगाना छोड़ दो,
तकलीफ कम हो जायेगी.



Also Read - 





तो दोस्तों ये थे हमारे Best Instagram in Hindi for Boys अगर आपको यह पसंद आते हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे ताकी वह भी अपने पोस्ट के लिये best shayari caption in hindi लगा सकेंगे|