Hello दोस्तों आज हमने माँ के लिए शायरी हिंदी में लिखी हैं जिसे पढकर आप मा के प्रति अपनी भावना दिखा सखे| हमारे इस Heart Touching माँ पर दो लाइन शायरी वाले article मे आपको हर तरह के मा शायरीयां देखने को मिलेंगी|
हमारे इस पोस्ट मे आपको माँ के लिए शायरी हिंदी में, माँ के लिए कुछ शायरी, Heart Touching माँ पर दो लाइन शायरी, माँ की तारीफ मे शायरी emoji, Maa Ke Liye Shayari In Hindi, Emotional Maa Shayari For Whatspp, Heart Touching Lines For Mother In Hindi यह देखने को मिलेगा |
तो चलिए शूरवात करते हैं इस article को,
Heart Touching Maa
Shayari in Hindi
| माँ के लिए
शायरी हिंदी में
माँ की तारीफ में शायरी Maa Ki Tarif Me Shayari
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं
पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं
माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है
.
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए
लेकिन जब घर में माँ आई तब खुशियां आई
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे
वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है
और वो माँ है जनाब डरती नहीं है
मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है
माँ के लिए बेस्ट शायरी हिंदी में
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे ख्यालों में,
मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है,
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को,
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ..
माँ के लिए कुछ शायरी
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
Heart Touching माँ
पर दो लाइन शायरी
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
क्या चाहिए कितना बाकी है?
सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।
आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
दवा असर ना करें तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब, वो कहां हार मानती है।
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।
माँ की तारीफ मे
शायरी emoji
हमने 🤔 चलती फिरती हुई 👁️ आखो से अजा 💞 देखी है !!
मैं जन्नत 🏙️ तो नही देखी 💓 अभी तक लेकिन 👫 माँ देखी है !!
चाहे 🤔 दुश्मन ही क्यो न हो 👁️ उसके लिये भी लबो पर 💞 फरियाद रखा करो !!
की चाहे 🤔 दुश्मन ही क्यो न हो 👁️ उसके लिये भी लबो पर फरियाद रखा 💕 करो !!
किसी 🤔 को माँ की गाली 😌 देने से पहले अपनी माँ 🤗 को भी याद रखा 👍 करो !!
लोगो 🤔 से कह दो हमारी 😍 तक़दीर से जलना 😯 छोड़ दे !!
हम 🤔 घर से दवा नही 🤗 माँ की दुआ लेकर 🔥 निकलते है !!
डांट 😌 कर बच्चों को खुद अकेले में 😭 रोती है !!
वो 🤔 माँ है साहब, जो ऐसी 🤗 ही होती है !!
इस 🌏 दुनिया में जितने💞 रिश्ते, सारे 💔 झूठे बहरूप !!
एक 👫 माँ का रिश्ता सबसे 🤗 अच्छा,माँ है रब का 🌟 रूप !!
जब 🤔 उसने मुझे छोड़ दिया 😌 तो मैंने खुदा से अपनी मौत 👹 का दुआ 🤔 मांगा !!
खुदा ने 💥 कहा मौत तो तुझे दे 👹 दूं पर उस मा 💓 का क्या करूँ जो रोज तेरी 🤗 लंबी उम्र की दुआ 💓 मांगती है !!
कहते 🤔 है कि पहला प्यार 💞 कभी भुलाया नही 😭 जाता !!
फिर 🤔 पता नही लोग क्यो 👫 अपने माँ-बाप का प्यार भूल 😭 जाते है !!
हालातों 🤔 के आगे जब साथ ना 🔥 जुबा होती है !!
पहचान 👁️ लेती है खामोशी 😌 में हर दर्द वो सिर्फ 🤗 माँ होती है !!
घर 🤔 पहुँचते ही बेशक 💥 माँ से कुछ काम ना 👁️ लो !!
लेकिन 🤔 हमारा पहला सवाल 📜 यही होता है की !!
!! माँ 💞 किधर है !!
मांग 🤔 लो मन्नत की फिर 🤗 यही जहा 🌏 मिले !!
की 🤔 मांग लो मन्नत 🤗 की फिर यही जहा 🌏 मिले !!
फिर वही 🤗 गोद और फिर वही 👫 माँ मिले !!
लबो 🤔 पे उसके कभी 😭 बद्दुआ नहीं 🔥 होती !!
बस 🤔 एक माँ है जो कभी 😌 खफा नही होती !!
है 🤔 एक कर्ज जो हर 🤗 दम सवार रहता 😭 है !!
वो 🤔 माँ का प्यार 💓 है सब पर 😌 उधार रहता है !!
Maa Ke Liye
Shayari In Hindi
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…
500rs मांगो तो 400rs देती है,
1 रोटी बोलो तो 2 रोटी देती है,
इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी कहकर कुछ देती है बताओ वह कौन है?
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
Emotional Maa Shayari
For Whatspp
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !
हालातो के आगे जब साथ
न जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल
क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार,
फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..।।।
Heart Touching Lines
For Mother In Hindi
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
माँ के रहते जिंदगी में कोई
गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
मेरी ख़्वाहिश है कि
मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ
कि बच्चा हो जाऊँ
भगवान हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी हे
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे
कभी अदा नहीं होगा
अगर कभी रही तू नाराज तो
खुश वो खुदा मुझसे क्या होगा
जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है
माँ का नाम ही जुबा पर आता है
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है
तो दोस्तों ये था हमारा Heart touching maa shayari in hindi का collection अगर आपको यह और इस्के साथ लिखी हुई माँ के लिए शायरी हिंदी में पसंद आती है तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin