{2024} Latest Motivational Quotes in Hindi | Hard Work Quotes in Hindi

Hello दोस्तों आपका स्वागत हैं हमारे इस नए article मे, इसमे आपको Motivational quotes in hindi देखणे को मिलेंगे| हमने इस article me motivational quotes के साथ साथ Hard work quotes in hindi भी लिखे हैं जो आपको बहुत ही पसंद आएंगे| 


आज-कल हर कोई अपने आप को सफल बनाने का जितोड प्रयास करता हैं, लेकीन हमारे इस प्रयास मे कई बार हमे निराशा, anxiety, depression, stress और अन्य कई चिजो से गुजराण पडता है| इस समय हमे जरुरत होती हैं motivation की जो हमे हमारे लक्ष की याद दिलाता हैं और हमे उसे प्राप्त करने की उर्जा दिलाता हैं| motivational quotes यह हमारे लिये किसी दवा कि तरह कामं करता हैं जिसका उपयोग बडे से बडे इंसानो ने अपने लाईफ मे सफल होने के लिये किया हैं | 


हमने इस article मे आपके लिये कूछ चूनिंदा Motivational quotes in hindi लिखे हैं जिसे पढकर आपके अंदर अपने लक्ष को प्राप्त करने की एक नई उर्जा प्राप्त होगी| मुझे भरोसा हैं की आपको यह article जरूर पसंद आएगा|


तो चलिए शूरवात करते है इस नए article को,


{2024} Latest 

Motivational 

Quotes in Hindi | 

Hard Work Quotes 

in Hindi


अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!


मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,
हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है


Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस


सफलता कभी भी धन दौलत नही देखती,
वो सिर्फ मेहनत देखती है।


अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नही आते,
उन्हे पढ़ना पड़ता है..




ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है
जज़्बा है कुछ बनने का जिंदगी में
इसलिए सफर जारी है।


“धैर्य रखिए” कभी कभी आपको जीवन में सबसे अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है।


जीतूंगा मैं, यह खुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत कभी न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।


Best Mehnat Quotes in Hindi
Best Mehnat Quotes in Hindi


रुकावटें आती है सफलता की राह में यह कौन नही जानता,
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।


मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर।


जिंदगी है तो
आसान कैसे होगी…
आसान हो गई
तो जिंदगी कैसे होगी…



Work Hard Motivational Quotes in Hindi


आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जायेगी !
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन ज़रूर रंग लायेगी !!


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा,
तो आप आईने में देखिए क्योंकि आपके अलावा इस दुनिया का कोई भी इंसान आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता ।


Latest Motivational Quotes in Hindi
Latest Motivational Quotes in Hindi


समय इंसान को सफल नही बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल
इंसान को सफल बनाता है।


जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी
झोंक दे खुद को इस आग में,
यही आग तुझे हीरा बनाएगी।


जिंदगी की हर ठोकर ने बस एक ही सबक सिखाया है,
रास्ता कैसा भी हो बस अपने कदमों पर भरोसा रखो…




डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी,
सर झुकाएंगे !!


अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नही…


सबसे बड़ी त्रासदी बुरे व्यक्तियों का अत्याचार और दमन नहीं, बल्कि इस पर अच्छे लोगो का मौन रहना है।


Hard Work Quotes in Hindi
Hard Work Quotes in Hindi


सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती है। एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प।


एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे।




Hard Work Quotes in Hindi


समझदार वह व्यक्ति नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे। समझदार वह है जो फेंकी हुई ईंट से अपना आशियाना बना ले।


खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावट से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तो अपनी जिद पर अड़ तो सही!


देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
 क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।


जितना बड़ा Dream होगा, उतनी बड़ी Problem होगी।
जितनी बड़ी Problem होगी, उतनी बड़ी Success होगी।


Work Hard Motivational Quotes in Hindi
Work Hard Motivational Quotes in Hindi


भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|


कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए 
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही…


ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, 
मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।


अगर कोई इंसान खामोश है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वह कमजोर है यह उसका बड़प्पन है,
क्योंकि जिसको सहना आता है उसको कहना भी आता है |





सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥


अगर आपको जिंदगी में सफल बनना है, तो सफल आदमी से ज्यादा असफल आदमी की कहानी पढ़ें ,
क्योंकि सफल आदमी की कहानी से आपकों सिर्फ सार मिलेगा लेकिन असफल आदमी की कहानी से आपकों सफल होने का ज्ञान मिलेगा ।

Motivational Quotes in Hindi


लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।


जीवन में कभी भी किसी को बेकार मत समझना , 
क्योंकि एक बंद पड़ी हुई घड़ी भी 24 घंटे में दो बार सही समय दिखाती है ।


दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥


भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें अपनी जिंदगी में सब कुछ अच्छा मिलता है,
भाग्यशाली इंसान तो वे हैं जो उन्हें मिलता है उसी को वे अच्छा बना लेते हैं


जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है ।


जिंदगी में हमेशा सही के साथ खड़े रहे 
भले ही आपको अकेला ही क्यों न रहना पड़े ।


जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥


जिंदगी में हमेशा आपको मुस्कुराने की वजह नहीं मिलेगी, लेकिन आपकी मुस्कान दूसरों की मुस्कान की वजह जरूर बनेगी ।


सर्वप्रथम आप अपने कठिन कामों को पूरा कीजिए आपका आसान का खुद-ब-खुद पूरा हो जाएगा ।


समझदार व्यक्ति कभी इतिहास नहीं रचता वह केवल इतिहास को पढ़ता है,
इतिहास वही रचता है जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल और जिद्दी होता है ।




Best Mehnat Quotes in Hindi


किताबों से लगाओ रखिए जनाब , यकिन मानिये जिन्दगी मे कभी ठोकर नही खाना पडेगा !


यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है ।
पूछा चिड़िया से किसी ने कैसे बना लेते हो इतना सुंदर आशियाना,
बोली चिड़िया ने, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार, तिनका – तिनका उठाना पड़ता है ।


तकदीर भी बदलेगी, तस्वीर भी बदलेगी! तू हिम्मत ना हार मेरे दोस्त, तेरे हाथों की लकीरें भी जल्द बदलेगी ।


जिंदगी में खुशी के लिए काम करोगे तो आपको खुशी नहीं मिलेगी लेकिन यदि आप खुश होकर काम करोगे तो निश्चित रूप से आपको खुशी मिलेगी ।


जहां प्रश्न नहीं वहां जिज्ञासा नहीं
और जहां जिज्ञासा नहीं
वहां ज्ञान का उद्गम हो ही नहीं सकता..!!


जिंदगी में इंतजार नहीं कोशिश कीजिए जनाब क्य़ूकि इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं !





अगर आप बार-बार हारने के बाद भी आप जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको एक दिन बहुत बड़ी सफलता मिलेगी।


जिंदगी में सफल होने के लिए बहुत ज्यादा बुद्धिमान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए बस थोड़ा सा पागलपन होना जरूरी है !


रुकावटें सबके रास्ते में होती हैं
कोई थक कर किस्मत को कोसता है
तो कोई किस्मत से लड़कर
अपनी तकदीर लिखता है..!


हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नही
उन्हे भी कर के दिखाना है।

Best Hard Work Motivational Quotes


जब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं की वजह दूसरों को मानते रहेंगे तब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं को मिटा नहीं पाएंगे ।


मंजिल पाने का जज्बा ऐसा होना चाहिए
कि लाखों ठोकरें लगने के बाद भी
मंजिल की ओर बढ़ते कदम रुकने ना पाए..!!


तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार
हाथों की लकीर भी बदलेगी


मंजिलों को मन्नतो में मांगा-संवारा नहीं करते
मुसाफिर बारिश में भी सड़कों से किनारा नहीं करते
जिसके सोच में ही खुद के सपनों का आशियाना हो
वो दूसरों के घर बैठकर दिन-ब-दिन गुजारा नहीं करते..!!


जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो तो इतना हौंसला ज़रूर रख
ना कि दिन बुरा था जिंदगी नही।


कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होगा, 
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है.!


मेहनत हमेशा सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह, लिफ्ट से भले ही आप जल्दी पहुंच जाएं लेकिन इसका कोई भरोसा नहीं ! क्योंकि लिफ्ट किसी भी समय बंद हो सकता है लेकिन सीढ़ियां आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देगा बस सर्त यह है कि केवल आप हार न मानें।


जो इंसान बुरे वक़्त में भी पॉजिटिव सोचता है
उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता..!!


जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक। उसे जहर की तरह त्याग दो।


मनुष्य को परिणाम की चिंता किए बिना,
 लोभ- लालच बिना एवं निस्वार्थ और 
निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।




मोटिवेशनल कोट्स for Life in Hindi


हर वह कठिनाई जिससे आप अपना मुंह मोड़ लेते हैं वह एक भूत बन कर आपकी नींद में खलल डालेगी।


कष्ट, विपत्ति और संकट ये जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाते हैं। इनसे डरना नहीं बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जूझना चाहिए।


आपके विचार सही, लक्ष्य ईमानदार और प्रयास संवैधानिक हों तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी सफलता निश्चित है।


अपने आप को खोजने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि आप अपने आप को दूसरों की सेवा और समर्पण में खो दें।




डर का अभाव होना साहस नहीं है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है। बहादुर आदमी वह नहीं है जिसे डर नहीं लगता, बल्कि वह है जो उस डर पर विजय प्राप्त करता है।


कोई नामुमकिन सी बात को तु मुमकिन कर के तो दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना तुझे भीड़ से तू अलग चलकर तो दिखा ।


जब आप आलस करते हो
तो सब कुछ मुश्किल लगता है
लेकिन जब आप मेहनत करते हो तो
सब कुछ आसान लगता है..!!


हार और जीत दोनों ही आपकी सोच पर निर्भर है 
अगर मान लो तो हार है ओर अगर ठान लो तो जीत है।


Success सिर्फ हार्ड वर्क से नही आती, 
इसके लिए स्मार्ट वर्क भी करना पड़ता है।


उस जगह पर हमेशा खामोश रहना 
जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं।


Success मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी


समय को कलाई पर नहीं
समय के साथ चलना चाहती हूं
हालात के साथ चलना नहीं
हालात बदलना चाहती हूं..!!


सीढ़ियों की जरूरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है, 
मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए रास्ता भी मुझे खुद ही बनाना है।


समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी है, 
क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नही।


कोई भी मुश्किल थका नहीं सकती
रास्ते की रुकावट गिरा नहीं सकती गर
जुनून है जीतने का तो हार भी हरा नहीं सकती..!!


बीते हुए कल के बारे में मत सोचो, आने वाले कल की चिंता छोड़ दो सिर्फ अपने वर्तमान को बेहतर बनाओं तुम्हारा भविष्य स्वयं बेहतर बन जाएगा ।


रख हौसला वो मंजर भी आयेगा , प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा , थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर , मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा ।


ऐ मंजिल के मुसाफिर कभी हौसला मत होना 
क्या पता मंजिल भी तेरे हौसलों का इम्तिहान ले रही हो ।


महानता उसमें नहीं है कि आप कभी गिरे ही नहीं ,बल्कि महानता उसमें है कि आप बार – बार गिरकर भी उठ खड़े हो


भीड़ में शोर मचाने वाले भीड़ में ही रह जाते हैं
सफल तो वो होते हैं
जो खामोशी से मेहनत कर जाते हैं..!!


अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो एक समय में एक काम करो और उस समय उस काम को करते समय उसमें अपनी पूरी जान लगा दो।


Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस


सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥


यह जरूरी नही की हर लड़ाई जीती जाए, 
लेकिन यह जरूरी है कि हार से कुछ सीखा जाए।


दुनिया का कोई भी इंसान इतना अमीर नहीं है कि अपने बीते हुए कल को खरीद सके और इस दुनिया का कोई भी इंसान इतना गरीब नहीं है कि अपने आने वाले कल को ना बदल सके।


बात जब संघर्ष और मेहनत करने की आती है तो अच्छे-अच्छे अपने कदम पीछे खींच लेते हैं, लेकिन जो संघर्ष और मेहनत के साथ आगे बढ़ता रहता है सफलता उन्हीं को मिलती है ।


यदि आप बात ज्यादा करते है और काम काम करते हैं तो यह आपकी एक बहुत बड़ी कमी है, क्योंकि ज्यादा बात करने वाले लोग कभी सफल नहीं हो पाते और सफल लोग कभी ज्यादा बात नहीं करते ।




खुद को इतना Perfect बनाओ कि जिसने भी आपको ठुकराया है वो आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए ।


निराशा को छोड़ उम्मीद के जज्बात पालो
मेहनत से अपनी सफलता को
हासिल कर डालो..!!


आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये।


जो व्यक्ति धर्म, सत्य, श्रेष्ठता और परमेश्वर के सामने झुकता है। उसका आदर समस्त संसार करता है।


प्रशंसा के भ्रष्ट प्रभाव से बचने का एकमात्र तरीका काम करते रहना है।


Best Life Changing Motivational

 Quotes in Hindi


अगर आपको अच्छा साथी ना मिले तो अकेले चलें, उस हाथी की तरह जो कि अकेले ही जंगल में घूमता है। अकेले रहना कहीं अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ के जो कि आप की प्रगति में बाधा बनते हैं।


समय बहुत तेज है। इसलिए इसके साथ चलने वाले ही यहां सफल होते हैं और विपरीत दिशा मे जाने वाले अपने विनाश को ही आमंत्रित करते हैं।


कितने लोग आपको जानते हैं यह मायने नहीं रखता लेकिन जो भी आपको जानते हैं वह किस वजह से आपको जानते हैं यह बहुत मायने रखता है !


जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है ।


अगर सफलता के दरवाजे तक पहुंचना है
तो उसके लिए मेहनत की चाबी को
तो घुमाना ही पड़ेगा..!!

Motivational Quotes in Hindi for Hard Work


गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!


फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।


जीत के खातिर बस जुनून चाहिए जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।


लग चुकी है तलब मंजिल की
खुद को आग में झोंक देंगे
ठोकरे कहती है मारा जाएगा हौसले कहते हैं
देख लेंगे..!!


अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है Successful होने से।


Best Ever Motivational Quotes in Hindi


कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
जब्कि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है !


एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी॥


दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।


भगवान की नजर में वह इंसान बड़ा नहीं जो करोड़ रुपए कमाता है,
बल्कि वो इंसान बड़ा है जो करोड़ों का दिल जीतता है।


जो हिम्मत हार जाते हैं उनको रास्ते छोटे नजर आते हैं लेकिन जो आखरी दम तक लड़ने के लिए तैयार होते हैं उनके लिए रास्ते कभी खत्म नहीं होते ।

Motivational Quotes in Hindi for Success in Life


महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए, 
शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरूरी है।


हमारे अन्दर सबसे बड़ी कमी यह है 
कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं और काम कम।




गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नही ले जाते हैं।


अगर पहले हम यह जान लें कि हम कहाँ पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं? तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका निर्णय हम बेहतर रूप से कर सकते हैं।


आपको बड़ा पाना है या बड़ा बनना है तो बड़ा जोखिम लेना सीखो।


2023 Latest Motivational Quotes in Hindi


आत्मविश्वास खुद को चुनौती देने और कड़ी मेहनत करने से ही आता है। हमें हमेशा अपने आप को बेहतर बनाने के बारे में सोचना चाहिए।


तुम्हारे जीवन में ऐसे क्षण आएंगे जब तुम्हें कदम उठाना होगा, चाहे तुम अपने घनिष्ट से घनिष्ट मित्रों को भी अपना साथ देने के लिए सहमत न कर सको। जब कर्तव्यविमूढ़ हो जाओ तो सदैव अंत:करण की आवाज़ को ही अपना अंतिम निर्णायक मानो।


आप खुद के साथ स्पर्धा कीजिए कि मैं जहाँ कल था उससे 2 कदम आगे बढ़ा क्या ?, अगर आपको ऐसा लगता है तो यही आपकी विजय है। कभी भी दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा मत कीजिए बल्कि खुद के साथ स्पर्धा कीजिये।


कोई भी व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह व्यक्ति एक विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।


मनुष्य के लिए कठिनाइयों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि कठिनाइयों के बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता।


जीवन में आप चाहें जितनी अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ लो, कितने भी अच्छे शब्द सुनो, लेकिन जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते तब तक उसका कोई फायदा नहीं होगा।



तो दोस्तों ये थे हमारे Motivatinal Quotes in Hindi अगर आपको यह पसंद आते हैं तो इस article को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|