{2024} Papa ke Liye Shayari in Hindi | Papa ke liye kuch line

Hello दोस्तों आज हम आपके प्यारे पापा के लिए प्यार भरी शायरी का नया शायरी collection लेकरं आए हैं, हमने इस collection मे सभी 2023 के Latest Papa ke Liye Shayari in Hindi लिखे हैं; मुझे आशा हैं की यह Papa Shayari in Hindi 2 Line आपको जरुर पसंद आएगा|



हमारे इस Article मे आपको Papa ke liye kuch line, Papa ke Liye Shayari Attitude, Papa ke liye 2 line in hindi, Miss you papa shayari, Papa shayari in hindi 2 line, पापा के लिये शायरी इन् हिंदी, Father ke Liye Shayari in Hindi, Image of papa ke liye shayari in hindi, Papa ke liye Shayari attitude, Best line for dad in hindi यह शायरीया देखने को मिलेंगी|


तो चलिए शुरवात करते हैं हमारे इस नए post को,


{2024} Papa ke Liye 

Shayari in Hindi | 

Papa ke liye 

kuch line


Papa ke Liye Shayari
Papa ke Liye Shayari in Hindi


सृष्टि का सृजन कर्ता
जो नए अंकुर बोता है
बच्चो के लिए महल बनाया 🙏
ख़ुद खेत पे सोता है
कर देता है खुद को नीलाम जो
इतना पागल बस इक बाप होता है 


नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब, अगर पिता का साथ है


ये पिता के फटे कॉलर और जूते के
तलवों का जो टूटना है 🙏
बच्चों के भविष्य की कड़क चाय
के लिए अदरक कूटना है 


एक बाप ही होता है
जो बिना किसी स्वार्थ के
अपने बच्चो को उम्र भर
प्यार करता है





मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले “माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते..!! I Love You Mom-Dad


मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!


जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है


मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे
पास कोई दुःख आ न सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन
के चले, मेरे पापा ..


हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ 😊
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुडिया हु में पापा की
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा 


मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।


Papa ke Liye 

2 Line in Hindi


कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!! mata pita shayari


ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!


बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।


नहीं समझ पा रहा कैसे करूं तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो अहमियत
बता सके आपकी


कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।


पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।




मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब लकीरों से 😊
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था 


पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा


पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जित को मैं अब समझ पाया


हमारी खुशियां खरीदने के लिए
उन्हे घर से दूर जाना पड़ता है
हमारा शौक पूरा करने के लिए
पापा को रातों में भी काम करना पड़ता है


Father ke Liye 

Shayari in Hindi


दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।


यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।
I Miss You Papa


अपने मुस्कुराहटों के आगे
सारे गम छुपा लेते है
मेरे पापा मुझे खुश रखने के लिए
अपने दर्द भुला देते है


पापा खुद की फिक्र छोड़
हमारी पहचान बना रहे है
अपने पसीने से हमारी
जिंदगी महका रहे है


खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।




मेरी खुशियों का ठिकाना नहीं रहता
जब पापा घर आते है
खिलौने, मिठाईयां और ढेर सारा
खुशियां भी साथ लाते है


बाप का हाथ पकड़ कर रखे
किसी का पाव पकड़ने की
जरूरत नहीं पड़ेगी


खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, 
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।


न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, 
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।


दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, 
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..


Papa ke Liye 

Shayari Attitude


कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उनको माँ बाप कहा जाता है 🙂

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है..


माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं –
एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते,
Love you mom dad


कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया, 
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।


मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, 
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।


जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं, 
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।




जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर, 
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।


बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, 
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।


पापा की तारीफ क्या करू
मेरे पास शब्द नहीं
सब पापा का दिया है
उनके बिना हम कुछ नही


मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।


मां से बड़ा कोई हमदर्द नही होता
और पापा से बड़ा हमसफर नही होता


Shayari on Papa in Hindi


तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।
I Miss You Papa


खुशियां हम सबके साथ बाटते है
और गम सिर्फ अकेले सह लेते
ऐसे है मेरे पापा


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।


बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं, 
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं Love You Dad


नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, 
जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।


मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।




हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे, 
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, 
आँखो से न नीर बहे! करे बात भी रुखी-सूखी, 
बोले बस बोल हिदायत के, 
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!


तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं, 
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं, 
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से पर, 
आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं,
  I Miss You Papa


जिंदगी भर बच्चो को पालता है
हमारी खुशी के लिए अपने दर्द भूल जाता है
एक बाप बच्चो को मां से भी ज्यादा चाहता है


बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।


पापा के लिये 

शायरी इन् हिंदी


क्या कहूँ उस पिता के बारे में जिसने सोचा नहीं, 
कभी खुद के बारे में पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
 आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।


फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है, 
लोग हजारों दुनिया में पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते.


कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता.


एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।


मुझे रख दिया छाव में
खुद जलते रहे धूप में
मैने देखा ऐसा फरिश्ता
अपने पापा के रूप में


पिता कौन है –
जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,
जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,
जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।



मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।


जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा,
 मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा..


किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है, 
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है.


फिकर से नींद में मचलते हुए देखा है, 
मैंने उसे गमो को निगलते हुए देखा है, 
जो कहते है की हमारे बाप पत्थर दिल है,
 मैंने बेटियों की विधाई के वक्त उस पत्थर को पिघलते देखा है..


हमारी रात पंखे के नीचे गुजरती है
उनका छत आसमान होता है
हम चैन की रोटी खा सके
इसलिए पापा को कभी कभी
भूखे भी रहना पड़ता है


तो दोस्तों ये था हमारा पापा के लिये शायरी इन् हिंदी का बेहतरीन शायरी collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|