Hello दोस्तों आज हमने हमारे इस नए post मे I Miss You Papa in Hindi के Status, Quotes and पापा आप की कमी स्टेटस लिखे हैं|
दोस्तों हमारे जिवन मे पापा का होना यह किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकी वह होतो हर चिज आसान लगती हैं| हमारे पापा हमे कभी भी किसी चीज की कमी पडणे देते हैं, इस दुनिया कोई भी दुसरा इंसान आपके जिवन मे पापा की कमी को पुरा नहीं कर सकता| अगर हमारे जीवन में हमारे प्यारे पापा हो तो हर चीज आसान हैं, क्योंकि काश ही इस मतलबी दुनिया में कोई कोई इंसान अपने खुद कें बारे मे कम और आपके बारें मे जादा सोचं सके लेकीन हमारे जीवन में हमारे पापा हर वक्त बस अपने बच्चे के future के बारें मे सोचते रहते हैं| लेकीन सोचो दोस्तों अगर किसी के जीवन मे अगर पापा ही ना होतो! कितनीं मुश्किल भरी जिंदगी होगी
तो इसिलिये हमने इस article मे पापा की याद मे कुछ Quotes, status, shayari लिखी हैं मझे आशा हैं की यह आपको जरूर पसंद आएगा|
हमारे इस article मे आपको I Miss You Papa in Hindi, Miss you papa After Death in Hindi, पापा आप की कमी स्टेटस, मिस यू पापा मौत के बाद, Miss U Papa Quotes in Hindi, Missing father after death quotes, पापा की याद में श्रद्धांजलि, Miss U Papa Shayari in Hindi, I miss you papa dp, I miss you papa quotes in Hindi after death, I miss you papa status in hindi after death, Missing My Dad in Heaven Quotes From Daughter यह देखणे को मिलेगा|
तो चलिए शुरवात करते हैं हमारे इस नए post को,
{2023} I Miss You
Papa in Hindi |
Status | Quotes | Shayari
बाबा आप तो चले गए, पर मुझे तन्हा कर गए,
सब बहारें साथ ले गए, मेरी जिंदगी बेरंग कर गए,
आपको आज भी ढूंढती है निगाहें सभी के बीच,
कभी न भर सकने वाला खालीपन छोड़ गए।
पिता एक ऐसी हस्ती है
जो अपनी पूरी उम्र
औलाद की ख्वाहिशे पूरी करने में गुज़ार देता है
आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,
निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं।
मिस यू पापा!
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है
पापा मेरी यादों में हमेशा रहोगे आप,
हमेशा हमें खुश रखते थे आप,
जब से छोड़कर गए हो हमें,
ये जीवन लगने लगा है श्राप।
इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था,
आपसे दूर होने के लिए मैं तैयार नहीं था,
आपकी बातें मुझे अब जीवन का ज्ञान देती हैं,
मुझे माफ करना तब मैं आपकी बातें नहीं सुनता था।
कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता
माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता
तस्वीर बसी है दिल मे जो
जीने का हौसला देती है
इसी तरह से बस अब तो
ये वक़्त गुज़र जाता है
अगर एक बार मुझे समय का पहिया घुमाने का मौका मिल जाता,
अपने पापा के साथ बिताए लम्हों को कैद कर लेता,
हर रोज सुबह उठता और उन्हें बताता कि उनके बिना जी नहीं सकता।
जिस दिन मैंने आपको खोया,
अपने पिता, एक दोस्त, एक प्रेरणा को खो दिया।
Miss You Papa After
Death in Hindi
सदैव बोलते मीठे बोल,
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल
मेरे लिए मेरे पापा सबसे अनमोल
मुसीबतों से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है, लेकिन उनके जाने के बाद मैंने एक पल भी चैन से नहीं बिताया है। – I Miss You Dad
पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहे
बचपन में गोदी में खिलाया,
सीने में सिर रखकर सुलाया,
आपके जाने के बाद हर दिन,
आपकी यादों ने मुझे रुलाया।
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर मैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता
कभी-कभी अकेले बैठकर आपको याद करता हूं,
आपसे फिर मिलने के लिए खुदा से फरियाद करता हूं,
जिस जगह छोड़कर गए हो आप,
मैं उसी जगह पर अक्सर आपका इंतजार करता हूं।
अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे,
क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
ये दुनिया साल दर साल बदल रही है,
हमारी जिंदगी हर दिन कुछ नया सिखाती है,
लेकिन आपका प्यार और यादें कभी कहीं नहीं जाती।
पापा आप की
कमी स्टेटस
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ,
थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ।
प्यार तो आज भी हम आपसे बेशुमार करते हैं पापा,
बस जताने के लिए अब आप मौजूद नहीं।
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा,
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी। – Love You Papa
आपकी कमी खलती है हर वक्त,
ये खालीपन भी खूब तड़पाता है,
आपकी यादों के सहारे,
बस यूं ही वक्त गुजरता जाता है।
आज भी आपके नाम से सब जानते हैं मुझे बाबा,
इससे बड़े सम्मान व शोहरत की बात मेरे लिए क्या होगी।
आपकी कमी खलती है मुझे, ये खालीपन तड़पता है,
बस यूह ही यादे दिल मे समेटे मेरा वक़्त गुज़रता हैं।
पापा आपके बिना बहुत अकेला/अकेली पड़ गया/गई हूं। आप मेरी जिंदगी
का वो टुकड़ा हो, जो कहीं खो गया है।
बाबा, भले ही आज आप मेरे साथ नहीं लेकिन सच तो ये है कि आप इक पल के लिए मेरे दिल से दूर नहीं।
एहसास हर एक पल होता है,
आप यही हो, लगता है जैसे,
मुमकिन काश ये हो जाता,
लेकिन मुमकिन हो कैसे।
Miss U Papa Quotes
in Hindi
आपकी बदौलत ही तो मैंने खुद को संभाले रखा था पापा, अब आपके बिना में कैस खुद को संभाल पाउँगा।
धूप में आप मेरे छांव थे,
कटे भरे रास्ते में मेरे पांव थे,
हर दुख के सागर को पार कर दे,
आप मेरी ऐसी नाव थे।
आपकी कमी जब भी है खलती,
यादों में आपसे मुलाकात कर लेते हैं,
आपसे अब मिलना मुमकिन ही नहीं,
इसलिए आपकी तस्वीर से बात कर लेते हैं।
कदम-कदम पर साथ देते थे,
गिरने पर उठाने के लिए हाथ देते थे,
कभी मुझे बुरा-भला नहीं कहा,
हमेशा मेरे लिए अच्छी बात कहते थे।
पहले डरता था डांट से आपकी,
अब आपकी खामोशी बहुत सताती है,
एक बार आप वापस आ जाओ लौटकर,
हमें आपकी याद बहुत रुलाती है।
पापा हर परिष्तिथि में मेरा साथ निभाते थे,
वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।
पापा, किसी से कह नहीं पाती,
लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता
जब आपकी याद नहीं आती। मिस यू पापा!
हर डाट मै प्यार जो था वो याद बहुत आता है
हर बिता लम्हा अब आंखो मै आस लाता है,
यादों की बारात आती है,
जब रात आती है,
फिर आंखों में मेरी,
आंसू ले आती है।
अपने जज्बात को छुपाता हूं,
दुख है आपके जाने का बहुत,
पर मैं किसी को नहीं बताता हूं।
Missing Father After
Death Quotes
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी….
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
उनकी डांट में भी प्यार था,
वो मेरा जिगरी यार था,
यूं छोड़कर चले गए पापा
आपकी कहीं हर बात मुझे याद है पापा,
आपके बिना हर दिन अधूरा है पापा।
आपसे ही तो सपना साकार था।
जब आप साथ में थे तो ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था, लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं तो ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।
मेरी और कोई ख्वाहिश नहीं, बस इतना चाहता हूं कि मेरे पिता को पता चल जाए कि उनका नालायक बेटा अब समझदार और लायक हो गया है।
आपकी तस्वीर को देखते रहता हूं,
आपको जल्दी क्यों ले गए,
ये मैं भगवान से कहता रहता हूं।
आज धूप क ऐहेसास है रहा है,
हमेशा छाव मै रखने वाले सर के
ऊपर के हाथ जो नहीं रहे।
पापा आपके बिना ये दुनिया वीरान लगती है,
जहां भी जाऊं वो जगह मुझे श्मशान लगती है,
आप मेरी पूरी दुनिया थे पापा,
आपके बिना मुझे सारी दुनिया बेगानी लगती है।
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं
खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी, बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी। – Miss You Papa
I Miss U Papa Status
in Hindi After Death
ये जीवन आपका है पापा
आपके ही गुण गाऊंगा,
अपने जो मेरे किया है
वो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।
जब आप साथ मै थे तब ज़िंदगी को खुल के जिया करता था,
लेकिन जब से आपका साथ छूटा है,
तोह ज़िंदगी क हर एक दिन बस मुझे काटना पड रहा है ।
घर अब वीरान हो गया है,
अपने अब अनजान हो गए हैं,
जब से पापा छोड़ गए हैं,
तब से हर काम रुक गया है।
पापा आपको कंधे पर उठाकर रोया,
आपके जाने पर पूरी रात नहीं सोया,
आपके साथ बिताया लम्हा याद आ रहा था,
उन यादों को मैंने अच्छे से है संजोया।
मैं तो केवल अपनी खुशियों में हँसता हूँ, पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा। – I Miss You Papa
मेरी खामोशी को भी समझ जाते थे बाबा,
हारने पर भी जीत की हिम्मत देते थे बाबा।
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
डियर डैड, आपकी यादें मेरी धड़कनें बन गई हैं,
मैं हर वक्त जिंदा रहने के लिए आपको याद करता हूं।
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको
तो दोस्तों ये थे हमारे I Miss You Papa in Hindi Quotes, status, Shayari का बेहतरीन collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin