Best Birthday Wishes for Bhanja in Hindi | भांजे के जन्मदिन पर शुभकामनाएं संदेश

Hello दोस्तों आज हम आपके Bhanje Ke Liye Birthday Wishes in Hindi का नया collection लेकरं आए हैं, हमने इस collection मे सभी 2023 के Latest Birthday Wishes for Bhanja in Hindi लिखे हैं; मुझे आशा हैं की यह आपको जरुर पसंद आएगा|

हमारे इस Article मे आपको भांजे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश, भांजे के जन्मदिन पर शायरी, भांजे के जन्मदिन की बधाई, Bhanje Ke Liye Birthday Wishes, भांजे के जन्मदिन पर शुभकामनाएं यह birthday wishes देखने को मिलेंगे| 

तो चलिए शुरू करते हैं हमारे इस नए post को,


Best Birthday Wishes 

for Bhanja in Hindi | 

भांजे के जन्मदिन 

पर शुभकामनाएं संदेश


हम सब यही मुरादें मांगेंगे
रंग भरें सपनों में प्यारे,
सच हो, जो है ख्वाबों में
मंत्रमुग्ध हों जाये ज़माना,



फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भँवरों से
भँवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
और हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से
Happy Birthday भांजे



बोली मीठी मौलिक हो
जीवन सदा बसंती बीते,
कल्पवृक्ष की छांव में
मेरे प्यारे भांजे जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं



बर्थडे बॉय के लिए लंबी उम्र और
स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं
फूलों की बरसात हो, दीवाली-सी हर एक रात हो
गर्व से छाती चौड़ी कर लेता हूं, जब भांजे की मेरी बात हो
जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भांजे



जिस तरह सूरज की रोशनी अंधेरे को दूर कर चारों ओर उजाला कर देती है
उसी तरह ईश्वर तुम्हारे मार्ग में रोशनी ही रोशनी भर दे
तुम्हें कभी भी अंधेरों का सामना न करना पड़े
जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भांजे



Bhanje Ke Liye 

Birthday Wishes in Hindi 



जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर तुम्हारे हमेशा मुस्कान रहे…
देता है दिल यह दुआ तुमको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजा
भांजे के लिए birthday स्टेटस hindi



मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी !
हैप्पी बर्थडे भांजे



फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा !
Happy Birthday Bhanje



दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है
हम ना सही पर हमारा आशीर्वाद हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है…
मगर देखो तुम्हारा जन्मदिन हमें याद है !
Happy Birthday Bhanja



हैप्पी वाला बर्थडे मुबारक हो,
बड़ी-बड़ी खुशियां मिले तुम्हें,
खुशियों के दिन भी बड़े बड़े हो !
Happy Birthday Bhanje



Birthday Wishes for 

Bhanja from Mama in Hindi 



मेरा सबसे शैतान भांजा है तू,
लेकिन सबसे ज्यादा दिलदार है तू,
जब भी मै तुझे कुछ अच्छा बताउ,
तो मेरी बात मन लगाकर सुनता है तू,
हैप्पी बर्थडे भांजे।
भांजे के जन्म पर बधाई



जो भी करना है ख़ामोशी से करना,
देर लगती है खामोश लोगों को तरक्की करने में,
लेकिन कामयाब होने के बाद,
शोर मचता है,
हैप्पी बर्थडे टू यू भांजे।



चल न भांजे चाय सुट्टे के अड्डे पर जाते है,
वह पर ही तेरा धूम धाम से,
बर्थडे मनाते है
हैप्पी बर्थडे मेरे भतीजे



किसी से अगर तू सच्चा प्यार करता है,
तो उसे दिल से लगाकर रखना,
उसे धोखा मत देना,
हमेशा सच्चा बनकर रहना,
जनम दिन की बधाई भांजे।



तेरे तरक़्क़ी में चार चांद लग जाये,
तुझे ढूँढ़ते ढूँढ़ते लोगों की सुबह से शाम हो जाये,
ऐसे ही तू आगे बढ़ते जाये,
हैप्पी बर्थडे मेरे भांजे।



2023 Latest Birthday 

Wishes for Bhanja 

in Hindi 



तेरे लंबी उम्र की कामना करता हूं
तू खुश रहे यही दुआ करता हूं 
मिल जाये खुशियां इस जहान की सारी तुझे
यही ईश्वर की तरफ हर रोज मांगता हूं।
Happy birthday my sweet bhanje



शैतानिया करता है तू इतनी 
फिर भी तुझ पर प्यार आता है
देखू जब भी तेरा प्यारा चेहरा
मेरे दिल को करार आता है।
Happy birthday my sweetest bhanje



प्यारी सी है मस्कुराहत तुम्हारी
इस को किसी की नज़र ना लग जाए
जन्मदीन के इस ख़ूबसूरत मौके पर
तुझको सब की दुआएं लग जाए।
Happy birthday my sweet bhanje



चल आज कहीं घुमने चलते हैं
तेरे दोस्तो से जाकर मिलते हैं
लेकर एक बड़ासा केक
तेरा जन्मदिन धूम धाम से मनाते है।
Wish you happy wala birthday bhanje



रोशन रहे जहान सारा 
ईश्वर का तुम पर आशीर्वाद रहे
मिले सफलता हर कदम तुमे
बडो से तुम को प्यार मिले।
Happy birthday my lovely bhanje



डरना ना कभी जिंदगी में
हम सब हरदम तेरे साथ है
तू है मेरा प्यारा भांजा 
मेरे प्यारे भांजे का जन्मदिन आज है।
Wish you happy birthday dear bhanje


Also Check - 









तो दोस्तों ये थे हमारे Birthday Wishes for Bhanja in Hindi अगर आपको यह पसंद आते हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|