हमारे इस New Post मे हम आपके लिये 2023 Best Love Shayari in Hindi, मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी and और भी कुछ खास love Shayari लेकरं आए हैं| मे आशा करता हु की आपको यह collection बहुत पसंद आएगा |
हमारे इस Article मे आपको बहोत से new love shayari देखने को मिलेंगे जैसेकी; True Love Shayari in Hindi, मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी, Best Hindi Love Shayari,True Love Shayari Status in Hindi, Love Shayari 2023 New in Hindi, Romantic Shayari for Girlfriend |
तो चालिये दोस्तों शुरू करते हैं हमारे इस नए पोस्ट को,
(2023) Best Love Shayari
in Hindi | लव शायरी
इन हिंदी
![]() |
True Love Shayari in Hindi |
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…
![]() |
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी |
पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..
![]() |
Best Hindi Love Shayari |
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
![]() |
True Love Shayari Status in Hindi |
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती ||
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ||
![]() |
Love Shayari 2023 New in Hindi |
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
![]() |
Romantic Shayari for Girlfriend |
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो ||
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आँसू मेरे थे सिसक रहा था वो ||
![]() |
Love Shayari in Hindi |
कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।
![]() |
लव शायरी इन हिंदी |
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
![]() |
boyfriend deep love love shayari |
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
![]() |
romantic boyfriend love shayari |
ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।
True Love
Shayari in Hindi
![]() |
true love love shayari |
जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा
![]() |
love shayari for gf |
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं...
![]() |
for girlfriend romantic boyfriend love shayari |
ये ज़रूरी नहीं की सब हमें समझ पाएं,
तराजू तो सिर्फ वजन बढ़ाता है गुणवत्ता नहीं..
![]() |
love gf ke liye shayari |
बनकर अजनबी मिलों हो
इस ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम कभी मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है तेरी,
तो ये वादा हैं मेरा,
हम भी आपको भुलायेंगे नहीं…
![]() |
true love best love shayari in hindi |
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले ||
![]() |
heart touching romantic boyfriend love shayari |
दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो,
अगर मोहब्बत सच्ची हो,
तो एक दूसरा का साथ मिल ही जाता हैं..
![]() |
hindi romantic boyfriend love shayari |
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते ||
गम इतने मिले कि एहसास नहीं होता,
कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता |
![]() |
status romantic girlfriend love shayari |
मेरी महोब्बत बेजुबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही ||
कोई नहीं आया मेरा दुःख में करीब,
एक बारिश थी जो मेरा साथ रोती रही ||
![]() |
husband romantic shayari |
मेरे नाम के साथ तेरा नाम जुड़ गया है
दो दिलों में धड़कन एक हो गया है
इस कदर मोहब्बत है आपसे
आपके बिना एक पल भी रहना
मुश्किल हो गया है।
![]() |
romantic boyfriend love shayari for girlfriend |
मेरे पास बच गई तेरी कहानी है,
और खामोश सी एक ज़िंदगानी है ||
मेरे रूह की खुशियां तू ले गई,
इन आँखो मैं बस दुखों का पानी है ||
मुझे तुमसे प्यार है
शायरी इन् हिंदी
तुझें कुछ भी न करना हैं,
मुझको दिवाना बनाने के लिए,
तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए…
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे..
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा,
और तेरा ही हो गया..
दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते…
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
2023 Best Hindi
Love Shayari
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो,
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो…
.कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती ||
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी ||
एक बेवफा संग दिल से,
खुदा जाने क्यों प्यार हुआ ||
जमाना कहता है काफिर उसे ,
खुदा जाने क्या वो मेरा हमराज हुआ ||
नसीब वालो को मिलते हैं,
फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखों,
मुझें आप मिल गए..
ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
True Love Shayari
Status in Hindi
कलम लिख नहीं सकती,
मेरे दिल के फ़साने
मुझे तुझसे मोहब्बत है,
तेरे दिल की खुदा जाने।।
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
तू हज़ार बार भी रूठे
तो मना लूंगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल
कोई दूसरा ना हो।
बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से हमारा,
अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती !
मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो,
और दवा भी तुम ही हो,
और चाहत भी तुम ही हो
और चाहत की राहत भी तुम ही हो।
प्यार, मोहब्बत, आशिक़ी,
ये सब बस अल्फ़ाज़ ही थे,
लेकिन जब तुम मिले मुझे ज़िंदगी मे,
इन अल्फाज़ो के मायने ही बदल गए..
Best Love Shayari
2023 New in Hindi
इतने भी बुरे नही हैं हम,
हम तो दर्द सहने वाले हैं,
हमे दर्द देने ही कहाँ आता हैं..
आपकी परछाई हमारे दिल में है ,
आपकी यादे हमारी आँखों में है ,
आपको हम भुलाए भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में है !!!
प्यार भरी शायरी
ना मैं तुम्हारी आदत,
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं,
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं,
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं..!!
पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे,
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर,
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे..
हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं,
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा,
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं।
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हैं…
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..
जन्म-जन्म जो साथ निभाए
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ
इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
Romantic Shayari for
Girlfriend in Hindi
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !
तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए की ,
तू दूर रह कर भी मेरे पास हो जाए,,
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह ,
की दर्द मुझे हो और अहसान तुम्हे हो जाए !!
नजर को नजर से मिलने पर प्यार होता है
किसी को प्रपोज करने के लिए फूल गुलाब होता है
यह हुस्न के दीवाने बहुत लोग हैं मेरी जान
पर दिल तो उसी को दिया जाता है
जिससे सच्ची मोहब्बत होता है
ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
तेरी एक झलक को तरश जाते हैं हम,
खुशनसीब तो वो लोग हैं,
जो रोज तुझे देखा करें…
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !
मुझे नहीं चाहिए किसी और का साथ
अगर पूरी जिंदगी तुम रखोगे
मेरे हाथों में अपना हाथ..!!
कौन कहता है की पास में
रहने पर ही प्यार होता है
हम तो तेरे ख्याल से ही
मुस्कुरा जाते हैं
Best Ever Love
Shayari in Hindi
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं
इन नजरों में वफ़ा के उजाले कई थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले कई थे..
आपकी अदाएं कुछ इस तरह पसंद आई,
वरना तेरे शहर में दिलवाले भी कई और थे..
तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..
जो तेरा हैं,
वो लौटकर जरूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की ,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की ,
सिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है ,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खुबसुरत बनाने की !!
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।
भरी महफिल में आज हम यह काम करते हैं
छोड़कर सारी दुनिया दिल आपके नाम करते हैं..!!
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो ना हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है
झुककर तेरे आगे आज इकरार करते हैं
ए मेरे सनम हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं..!!
प्यार जो सचमुच में प्यार होता है,
जीवन में केवल एक बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाये,
ऐसा ज़िंदगी में केवल एक बार होता है..
New 2023 Love Shayari
for Wife
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !
एक तुम हो जिस पर हम अपना हक जताते हैं
वरना हमारी यह जिंदगी भी मौत की कर्जदार है..!!
तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे,
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे,
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे
हर बात कही नहीं जाती ,
कुछ बाते दिल से सुनना पड़ता है
कैसे कहे कितना प्यार है तुमसे ,
कुछ बाते दिल से समझाना पड़ता है!!
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।।
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
एक दिन नहीं मैडम मैं प्यार तुझे रोज करूंगा
और देखे तेरे हाथों में गुलाब का फूल
तुझे फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करूंगा..!!
खुश नसीब होते है बदल जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है,
और एक बदनसीब हम है जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरसते है!
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
मैं यह नहीं कहती मेरे लिए ताजमहल बनवाओ
बस इतना चाहती हूं कि
मुझे छोड़कर कभी ना जाओ..!!
Best Hindi Shayari
for Love
तुम्हें देखते ही मेरा चेहरा यू खिल जाता है
मानो जैसे तुम्हारे होने से ही
सब कुछ मिल जाता है..!!
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं…
सच्चा प्यार वह नहीं जो सिर्फ दुनिया को दिखाने
के लिए होता है
सच्चा प्यार तो वह है जो जिंदगी भर
निभाने के लिए होता है..!!
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी
कोई नफरत कर बैठा मुझसे,
और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है,
कितनी अजीब है ये दुनिया,
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है…
आँखों में बस बसी है सूरत आपकी
दिल में छुपी है मूरत आपकी
महसूस होता है जीने के लिए
हमें तो बस है ज़रूरत आपकी
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया
लोगों ने हमसे पूछा कि तुमको क्या हो गया
बेकरार आँखों से हंस कर रह गए
ये भी ना कह सके कि हमे प्यार हो गया
पहली मोहब्बत थी और हम जान न सके,
ये प्यार क्या होता है पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर,
दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके।
आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
दुनिया की सबसे अच्छी
लव्ह शायरी
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझे
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं
तुझे मैं मेरी किस्मत बनाऊं
हवा भी बीच से गुज़र ना सके
हो इजाजत तो इतने करीब आऊं !
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
दिल का हाल बताना नही आता
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना
आखों की गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर
सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ
दिल का हाल बताना नहीं आता ,
हमें ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता
सुनना तो चाहते है हम उनकी आवाज को
पर हमें कोई बात करने का बहाना नहीं आता !!
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे
बदल जाये तो बदले ये ज़माना
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
तो दोस्तों ये था हमारा (2023) Best Love Shayari in Hindi का बेहतरीन collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|