हमारे इस Article मे आपको Latest Alone Status in Hindi देखने को मिलेंगे, मुझे आशा हैं की आपको यह Feeling Alone Status in Hindi जरूर पसंद आएंगे| हमने यह alone status का collection बहुत ही unique लिखा हैं आप सभी इसे पुरा पढे|
हमारे इस पोस्ट मे आपको Alone Status in Hindi, Alone Status for Girls in Hindi, Feeling Alone Status in Hindi, Alone Status for Boys in Hindi, Alone Quotes in hindi, feeling Alone Status for Girls in Hindi, feeling Alone Status for boys in Hindi, feeling Alone quotes in Hindi यह सभी के Alone Status collection देखणे को मिलेंगे|
तो चलिये शुरवात करते हैं हमारे इस नए post को,
2023 Best Feeling
Alone Status in Hindi
for Boys and Girls
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है।
रिश्तों का अहसास
जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता
सच ये कड़वा है की अगर कोई आपके साथ है,
तो वह आपकी कीमत लगा चूका है।
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं
वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते..।
अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला
कोई नहीं है।
Loneliness shayari in hindi
अकेले रहना सीख
लिया है,मैंने...
अब तुम अपने Time
का अचार डालों…
अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है,
तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है।
अकेलापन आपस में बात करने से नहीं,
एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है।
रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना
होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा
देती है।
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।
Latest Alone Status
in Hindi
बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।
अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक इंसान अकेला ही है।
जो साथ दिखते है वो दरअसल समझौता कर चुके है।
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
अकेलेपन की दो ही स्थितियां है -
दुनियां से परेशां हुआ इंसान,
या तो खुद में संपूर्ण हुआ इंसान II
Best Alone Status for fb
अकेलापन वो नहीं कहलाता जब इंसान खुद को संसार से सकुचित कर ले, अकेलापन वो स्थिति है जब इंसान खुद में पूर्ण महसूस करें II
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं…
अजीब बात है की अकेलेपन को दूर करने के लिए इंसान किसी और का दिल जीतने की कोशिश करता है। जबकि शुरुआत उसको अपने दिल से करने चाहिए
अकेलेपन की आदत कुछ यूँ लग गई है मुझे, की अंधेरों का दामन थाम लिया है हमने, के हम खुद भी खुद से ना मिल सकें, अपनी परछाई से भी दूर रह सकें।
ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
Alone Status for Girls
in Hindi
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं,
अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है।
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं,
क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ,
सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है।।
Alone status in hindi for whatsapp
आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी.
जिंदगी ने भी हमारे साथ,
कई खेल खेले हैं।
सुख में तो पूरी महफिल थी,
पर दुःख में अकेले हैं।।
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है
लेकिन एक याद बन कर.
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है,
लेकिन अंत उसी की अच्छी होती जो अपने आप के साथ होता।
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी,
शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला।
Alone Status for Boys
in Hindi
अकेले निकले थे घर से, सब कहते हैं अब तो आगे निकल गए हो,
किसको बताऊं कि कितना तन्हा हो गया हूँ।
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
मैने आज तक हर रिश्ते दिल
से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं
आंसुओ के सिवा.
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
कई बार ये जिंदगी
ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं
की अगर बातें बोल दी जाये
तो रिश्ते मर जाते हैं।
और अगर दिल में रख ली जाये
तो इंसान खुद मर जाता है...
Alone Status in hindi
for whatsapp
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
मैंने आज़ाद कर दिया...!
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..!"
रिश्तों को बचाइए
क्योंकि
आज इंसान इतना अकेला
हो गया है कि
कोई फोटो लेने वाला भी
नही..!
सेल्फी लेनी पड़ती है,
जिसे लोग फैशन कहते है।
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.
बाँटने हमारा अकेलापन
ये यादें ती आ जातीं हैं।
पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब,
जी तुम्हें देखनें के लिए
तरसती रह जातीं हैं..!
Feeling Alone Status
in Hindi
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें
कि बारिश भी हो,
यार भी हो और पास भी हो.
एक बात बोलू...
कभी किसी से बात करने की
आदत मत डालना,
क्योंकि
जब वो बात करना छोड़ देता है
तो जीना मुश्किल हो जाता है
बचपन में अंधेरे से
डर लगता था.
आज उसी अंधेरे में
शुकुन मिलता है.
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने
बात करना
जैसे सदियो से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
Best alone status for instagram
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों के साथ.
Best Ever Alone Quotes
in Hindi
अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं,
पर बाते तेरी होती हैं !
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.
Feeling Alone Quotes for whatsapp
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ
मिले ..या.. ना मिले
मगर तुझे याद करने से
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.
जिसको आज मुझमें
हजारों गलतियां नजर आती है,
कभी उसी ने कहाँ था,
तुम जैसे भी हो, मेरे हो.
Feeling Alone Quotes
in Hindi
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.
मुझे सिर्फ इतना बता दो.
इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया
2023 Best Alone Status
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
यकीन मत करना हर किसी पर,
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते|
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है
Check Also -
Feeling Alone Status
for FB
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
बडी शिद्दत से कोशिश कर रहा हुँ,
अब मै तुम्हे भूलने की,
कभी बहुत दिल से दुवा करता था,
तुम्हे अपना बनाने की.
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो.
तो दोस्तों ये था हमारा Feeling Alone Status in Hindi का बेहतरीन collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin