Armaan ki shayari 2023 :
Hello दोस्तों आज हम आपके लिये armaan par shayari in Hindi लेकरं आए हैं, हमारे इस Article मे आपको tute dil ke armaan shayari का latest और best collection देखने को मिलेगा|
दोस्तों हम सभी के जिवन मे हम सभी के कोई ना कोई अरमान होतें हैं| और कई शायरो ने tute dil ke armaan shayari and एसे ही बोहतसी Shayari तयार की हैं, हमने हमारे इस post मे यही बेस्ट शायरी का collection आपके लिये खोज कर इस post मे लिखा है क्योंकी इसे पढकर आपका मन प्रसन्न हो जाए|
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं हमारे इस Article को,
(2023 Best) Armaan Par
Shayari in Hindi Font | Armaan Status
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें.
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है;
उससे मिलना तो तकदीर मे लिखा भी नही,
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है.
अरमान था तेरे साथ ज़िन्दगी बिताने का,
शिकवा हैं खुद से खामोश रह जाने का,
दीवानगी इससे बढ़ कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार हैं तेरे आने का|
हम से हमारी पहचान ले गये,
दिल के वो सारे अरमान ले गये.
इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था,
जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था.
इंसान के कंधे पर इंसान जा रहा है,
कफन में लिपटा हुआ अरमान जा रहा हैं,
जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में,
वफा कि तालाश में श्मशान जा रहा हैं,
तेरी नीली आँखों का मैं काजल बन जाऊं,
तेरी आँखों में आँसू का मैं बादल बन जाऊं,
ख्वाहिश तो मेरी हर पल है इतनी,
तेरे रस्ते के काँटों का मैं चादर बन जाऊं।
जिस चीज़ पे तू हाथ रख दे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.
काश उससे चाहने का अरमान ना होता।
मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको।
या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।
Armaan Par Shayari
in Hindi
वह वाकिफ मेरे हाल से
कि मैं बेचैन इस रात से
वह शातिर अपने अंदाज से
मैं अनजान उसकी चाल से.
क्या बताएं अपने हाल जनाब हम
अजनबियों को कुछ बताते नहीं और
हमारे अपने हमे पूछते ही नहीं।
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ
दिनों में ये भरम टूट जायेगा ,मैं ज़रूर
याद आऊंगा उस बेवफा को जब
उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा।
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से तड़प, तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
यूँ ही भटकते रहते है,
अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है
न तेरा इन्तजार रूकता है.
एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे,
दिल के सारे अरमान कहेंगे.
दिल में कुछ अरमान थे मगर बेदर्द इंसान थे,
अपना गुजारा कैसे होता कांच का दिल था,
और पत्थर के मकान थे,
खाली शीशे भी निशान रखते हैं।
टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं।
जो खामोशी से गुज़र जाए।
वह दरिया भी दिल में तूफान रखते हैं।
ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
जिने के लिए अरमान जरुरी है,
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम,
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरुरी हैं,
ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं
चाहता, अब उनका हमे यूँ अनदेखा
करना हम से और देखा नहीं जाता।
Papa Ki Pari Attitude Shayari in Hindi
Armaan Shayari in
Hindi Font
सीने में सुलगते है अरमान आखोँ में उदासी छाई है,
ये आज तेरी दुनिया से हमें तकदीर कहाँ ले आई है.
आँखों में आँसू और दिल में
कुछ अरमान रख लो,
लम्बा सफर है मोहब्बत का
जरूरी सामान रख लो.
बाद मरने के भी अरमान यही है ऐ दोस्त
रूह मेरी तिरे आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे.
सब कुछ है नसीब में तेरा नाम नहीं है,
दिन रात कि तन्हाई में अरमान नहीं हैं,
मेरी खताओ कि सजा अब मैत हि सही,
इसके सिवा कोई भी अरमान नहीं हैं,
दिल में उम्मीद का शमा जला रखी हैं,
हमने अरमानो कि दुनियां बसा रखी है,
इस उम्मीद के साथ कि आयेंगे वो कभी,
हमने हर राह पर अपनी पलकें बिछा रखी है,
दिल का अरमान पल पल बढ़ता हैं,
ना ये दिल ठहरता हैं ना तेरा इंतजार रुकता हैं,
चाहा हैं तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हैं हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा
जितने थे अरमान सारे कह डाले,
बस इतना कर दे मुझे गले लगा ले.
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा.
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा..
जिन्दगी के लिए जान जरूरी है,
जीने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.
Best Sorry Shayari for Gf and Bf
Tute Dil Ke Armaan
Shayari
सब कुछ है नसीब में, तेरा नाम नही है,
दिन-रात की तन्हाई में आराम नहीं है,
मेरी खताओं की सजा अब मौत ही सही
इसके सिवा तो कोई भी अरमान नही है.
होते अगर पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हें बाहों में मोहब्बत करते,
देखते तेरी आँखों में नींद का खुमार,
अपनी खोयी हुई नींदों की शिकायत करते।
इंसानो के कंधे पर इंसान जा रहे है
कफ़न मे लिपट कर कुछ अरमान जा रहे है.
जिन्हे मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई
वफ़ा की तलाश मे वो कब्रिस्तान जा रहे..
हजारों ताले लगा दिए दिल पर अब बचा कोई अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं,
मेरे यार, तू ही मेरी ज़िन्दगी है तू ही मेरी जान है
मुझको तू मिल जाये मेरा यही एक अरमान है.
जिंदगी के लिए जैसे जान जरूरी है,
जीने के लिए अरमान जरूरी है,
हम रहें या न रहें पर तेरे चेहरे पर,
मुस्कान जरूरी है।
तू ही मेरी जान है,
तू ही मेरा अरमान है,
तू ही है सब कुछ मेरा,
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा
होंठ कह नहीं सकते अरमान दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में हम करते है इंतजार रात का,
की सपने में ही उनसे मुलाकात हो जाये..
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम..
तो दोस्तों ये था हमारी Armaan Par Shayari in Hindi का collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin