Engagement Wishes and Quotes in Hindi :
Hello दोस्तों आपका स्वागत हैं हमारे इस नए Article मे जिसमे हम Engagement Wishes in Hindi for Friend इस Topic पर Wishes देखने वाले है|
शादी की बात होती हैं, तो हम सभी के मन में उत्साह होता है और अगर वह शादी हमारे किसी खास दोस्त की हो तो फिर हमारे उत्साह की कोई लिमिट ही तय नहीं की जा सकती | आपके दोस्त को उन्हके Engagement की wishes देने के लिये यह Engagement Wishes, Quotes, Shayari and कविता का संग्रह इस Article के माध्यम से आप तक पहुचा रहे ताकी आप इस Engagement Wishes in Hindi for Friend को copy paste करके आपके दोस्त के आनंद मे और बढोती कर सके|
हमारे इस Article मे आपको इंगेजमेंट शायरी इन हिंदी For Friends, सगाई की बधाई कविता, sagai shayari in hindi, Engagement shayari in Hindi, Engagement Status in Hindi, Engagement Quotes in Hindi, Engagement Wishes in Hindi यह Engagement Wishes देखने को मीलेंगे |
तो चलिए शुरु करते हैं हमारे इस Article को,
Best 2023 Happy
Engagement Wishes
in Hindi for Friend
![]() |
Engagement Wishes in Hindi for Friend |
कभी भी दुनिया की परवाह न करना,
जब भी दिल करे हम सबको याद करना,
हम नहीं भूलेंगे अपनी प्यारी सी दोस्त को,
हमेशा हम भाइयों पर विश्वास करना।
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।
तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।
शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर।
सच्चे प्रेमी की यही पहचान है,
गिले शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है।
हैप्पी इंगेजमेंट!
Marriage Anniversary Wishes for Friend
Engagement Quotes for
Friend in Hindi
नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।
मेरे हिस्से की भी खुशियां तुझे मिले,
गुलाब की तरह तू हर दम खिले,
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास,
दुनिया की सारी खुशियां दोस्त तेरी झोली में गिरे।
संसार की सारी खुशियां अब से तुम्हारी हो,
तुमने जो भी चाहा वो सभी मंजिले सुहानी हो,
मिलते हैं रास्ते में बहुत से राही,
पर इस बार जो मिला है वो हमेशा तुम्हारा हो।
खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।
जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं।
Married Life Wishes for Friend in Hindi
Sagai Shayari in
Hindi for Friend
नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।
आपकी सगाई का मौका है,
दिन भी सही है और जज्बात भी,
खुश रहें आप दोनों हमेशा,
ये दुआ है हर दिन और रात की।
सगाई की बधाई.
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी
लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों
में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन
की नई खुशियां मिलने वाली है.
आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर दिल
से शुभकामनाएं भेज रहे हैं,आपको ज़िन्दगी
की वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे है
आप दोनों का मिलन जीवन की हर ख़ुशी को बढायें,
हमारी तरफ से आपको सगाई की ढेर सारी शुभकामनायें.
लग्नाच्या वाढदिवसाच्या शुभेच्छा
Engagement Shayari in
Hindi for Friend
आज है सगाई ओ मेरे भाई,
तेरे खुशी में झूमें यह रात,
बनेगा तू दूल्हा सजेगी बरात,
मुबारक तुझे जिंदगी की ये शुरुआत।
जिंदगी में खुशियों की कोई कमी न हो,
प्यार हो हर जगह,आंखों में कभी नमी न हो।
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं.
भगवान आपके दामन में इतनी खुशियाँ डाल दे,
जितना आपने कभी सपने में भी ना सोचा हो.
दिल से सगाई की बधाई.
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर.
लोग सपना देखते हैं, हम हकीकत देखते हैं
बस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त
देखते हैं हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।
सगाई मुबारक हो..
Dosti Funny Friendship Shayari in Hindi
Engagement Status in
Hindi for Friend
रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी,
चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी,
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी।
सगाई की यह आपकी अंगूठी,
जीवन में लाए खुशियां अनूठी।
"सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ"
आज आपकी माँगनी का दिन है
दिल से कोई दुआ माँग लीजिये
अपने प्यार और यक़ीन के साथ
ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये
सगाई की दिल से बधाई।
सगाई से शादी तक का सफर,
आप दोनों को सपने दिखाये,
प्यार से भरा रहे जीवन का आँगन,
हर दिन नयी खुशियाँ के आये,
जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार।
Engagement Quotes in
Hindi for Friend
उस मुकाम पर अब आ गई है जिंदगी तुम्हारी,
जहां से सफर को मिलेगी एक नई मंजिल तुम्हारी,
रखना उसकी खुशी का ख्याल जो लाई है जिंदगी में हंसी तुम्हारी।
सगाई की बधाई हो ...
जितना आप दोनों ने सपने में भी ना सोचा हो,
भगवान उस से ज्यादा खुशियाँ आपकी झोली में
भर दे सगाई की दिल से बधाई !
जब लड़के की लड़की के साथ सगाई हो जाती है,
दोनों के जिन्दगी की कमी की भरपाई हो जाती है।
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथों में ये लकीर होती है।
सगाई की हार्दिक बधाई ...
नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।
Shivmay Birthday Wishes for Friend
Engagement Wishes in Hindi
आपकी आँखों में प्यार और ख़ुशी
जीवन भर आपके साथ रहे।
हैप्पी सगाई भाई!
मिलकर एक नया संसार बसाओ,
चांद-सितारों से जीवन सजाओ,
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ,
उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ।
हैप्पी इंगेजमेंट!
जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे भाई को चढ़ा है शादी का बुखार।
Congratulations, brother!
मेरे भाई आपको आपकी सगाई के शुभ
और पावन अवसर पर बहुत बहुत बधाई!
एक मीठे रिश्ते की हो चुकी है शुरुवात,
दुआ करते है तुम दोनों हमेशा रहो साथ।
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ!!
Funny Birthday Wishes for Best Friend
इंगेजमेंट शायरी इन हिंदी
आज है मेरे भाई की सगाई,
घर में खुशियां है छाई,
हर तरफ से बरस रहा प्यार,
सभी की ओर से आ रही बधाई!
आशाओं के दीप जलें,
खुशियों के पल सजे,
तुम्हें मिले दुनिया के सभी सुख,
आंगन में तुम्हारे खुशियों के फूल खिलें!
सगाई मुबारक हो भाई
भगवान आपको हमेशा के लिए प्यार,
आशीर्वाद और जीवन भर खुशियाँ प्रदान करें।
Happy engagement my brother!
खुशियों से भर जाए आपका दामन,
कभी न आए जीवन में कोई गम,
आपके कदमों में हो ये दुनिया सारी,
आपको सगाई की बहुत बहुत बधाई!
आपको रोमांच, खुशी, प्यार और सफलता
से भरे जीवन की कामना।
Happy engagement wishes!
तो दोस्तों ये था हमारा Engagement Wishes in Hindi for Friend का collection अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin