खतरनाक लव स्टोरी शायरी :
Hello दोस्तों आज हम आपके लिये लेकरं आये है Best Shayari for Love | हमारे इस आर्टिकल मे आपको Heart Touching शायरी लव स्टोरी देखणे को मिलेगी, मुझे आशा हैं की आपको यह शायरी लव स्टोरी Status जरुर पसंद आएंगे|
हमारे इस Article मे आपको Best Shayari for Love, खतरनाक लव स्टोरी शायरी, Heart Touching शायरी लव स्टोरी, heart touching लव स्टोरी romantic शायरी, खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines, शायरी लव स्टोरी Status, टॉप लव शायरी, गजब लव शायरी, न्यू लव स्टोरी शायरी 2023, मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी इन् शयारीयो का बेहतरीन collection देखने को मिलेगा|
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं हमारे इस नए Article को,
Latest 2023 Best
Shayari for Love |
खतरनाक न्यू लव
स्टोरी शायरी
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो |
हमारी सारी
ये चलती हवा भी मन्द हो गई
क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि
आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई
घुटन तड़पन उदासी
अश्क रुस्वाई अकेलापन
बगैर इनके अधूरी
इश्क़ की हर एक कहानी है।
मेरे इस एहसास का मुझे
नाम नहीं मिल रहा
मेरे दिल को तो एक पल भी
आराम नहीं मिल रहा
कैसे बताउ तुझे मुझ पर
क्या क्या बीती है
बस इतना जान लो सांस को पुरा
सांस नहीं मिल रहा।
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये..!!
शायरी लव स्टोरी SMS
मुझे रोना नहीं आवाज़ भी
भारी नहीं करनी
मोहब्बत की इस कहानी में
अदाकारी नहीं करनी।
आँखों के ख्वाब दिल की
जवानी भी ले गया
वो अपने साथ मेरी अपनी
कहानी भी ले गया।
उस पगली को अब कैसे समझाऊं की,
बात ना करने से “दिल” मे मोहब्बत कम थोडे होती है,
तड़प और बढ़ जाती है.
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
खतरनाक लव स्टोरी
शायरी 2023 बेस्ट
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं
और तू मेरी हो जाये
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
चाँद नहीं चांदनी हो तुम
राग नहीं रागिनी हो तुम
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम
कोई ☝🏻 तो ऐसी 👸🏼 होनी चाइये
जो गले 💏 लगा कर कहे रो 😭 मत
पगले 😍 कल पक्का kiss दूंगी.
I Love You
शायरी लव रोमांटिक 2023
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
I Love You
चाँद चांदनी के लिए लाये थे
ज़मीन पर सितारे समाये थे
दीवाने तो पहले से थे आपके हम
तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि
हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
कहने वाला ख़ुद तो
सर तकिए पे रखकर सो गया
मेरी बेचारी कहानी रातभर रोती रही।
ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप कभी नज़रें उठा के देखिये हर जगह हम हम नज़र आएंगे।
True Love Shayari
Status in Hindi
दिल की गहरियां बड़ी अजीब है
इस की यादों में जो खो जाता है
असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है
सारे दुख तेरे ले लू
तेरा टूटा दिल जोड़ दूं
तुझे इतना चाहूँ टूट कर
कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के
अपने में समेट लूं
दिल के लुटने का सबब
ना पूछो सबके सामने
नाम आएगा तुम्हारा
ये कहानी फिर सही।
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
न्यू लव स्टोरी शायरी
सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा खुशी का साथ रहे
हमारी बात मोहब्बत सीं
तुम जो गोश करो
तो अपनी प्रेम कहानी
तुम्हें सुनाऊँगा।
गुस्से में भी दिल ना तोडूं
तुझे अपना बना के छोडूं
तेरा हाथ रख लूं अपने हाथों पे
तुझे कभी तन्हा न छोडूं
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
अपनी बीती न कहु
तेरी कहानी न कहु
फिर मज़ा कहा से
पैदा करू अफ़्साने में।
2023 बेस्ट खतरनाक लव
स्टोरी शायरी 2 lines
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती।
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया
डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
एक रोज़ मिलाऊँगा तुमसे भी खूबसूरत किसी चहरे से तुम्हें,
बहुत देर तक तुम फिर आईना देखोगी…
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो..!!
शेरो शायरी लव स्टोरी इन 2 लाइन
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।
चाँद नहीं चांदनी हो तुम राग नहीं रागिनी हो तुम मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले कोई गैर नहीं अपनी हो तुम।
तुम्हारा दिल अपने पास रख लेंगे तुम्हारी यादों को खुद से जुड़ा ना करेंगे तुम्हें चाहेंगे इस कदर तुम्हारी सांसो में खुद को महसूस करेंगे।
दिल की गलती माफ़ हो तू मेरे पास हो तेरे साथ रहूं हरदम तुझ सा न कोई दूसरा खास हो।
Heart touching लव स्टोरी
romantic शायरी
तू चांद और मैं
तारा होता
आसमा में एक आसिया
हमारा होता
लोग तो सिर्फ तुझे बस
दूर से देखते
पर पास रहना का हक
हमारा होता।
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे
किसी को प्यार में इतना
मजबूर कर दो अगर
हर तलिफ़ में सबसे पहले
तुम्हारे याद करे।
मेरे ही खून से लिख दी लोगो ने
मेरी मोहब्बत की दस्ता को
ताकी कोई और आशिक पढते तो
जाने प्यार सिर्फ प्यार नहीं है।
सूखे हुवे पत्ते खुद झड़ जाते हे,
उनको झाड़ना नहीं पड़ता,
प्यार में लोग खुद ही मर जाते हे,
उनको मारना नहीं पड़ता.
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
मुझे तो एक आवाज ही काफी हे,
हजार लोगो के शोर में,
में एक परी से प्यार करता हु,
चमकीले तारो के दौर में.
तेरा ख्याल तेरा ज़िक्र
तेरा एहसास तेरी फिक्र
तू खुदा नहीं फिर भी तू
हर जगह मौजूद क्यों है।
जब किसी का नजरिया,
बदल जाये तो,
हमें उनके लिए,
अजनबी बन जाना ही,
ठीक होता हे.
मेरी जिंदगी में,
तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता,
पता नहीं क्या खुभी हे तुम्हारे में,
या क्या, में पागल हु तुम्हारे प्यार में.
आजकल वो हमें,
नजरअंदाज करने लगे,
पर गलती तो हमारी थी,
क्योंकि हम खुद उनसे,
ज्यादा बात करने लगे.
तो दोस्तों ये था हमारा Best Shayari for Love और Heart Touching शायरी लव स्टोरी का बेस्ट शायरी collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin