बेहतरीन लव शायरी हिंदी में :
Hello दोस्तों आज हम देंखेंगे 2023 बेस्ट बेहतरीन लव शायरी हिंदी में हमारा यह article आपको जरुर पसंद आएगा, क्योंकी इसमे आपको Love शायरी हिंदी में लिखी हुई मिलेगी ज्योंकी आपको बहोत ही मुश्किल से मिल पाती हैं|
हमारे इस Article मे आपको बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line, बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2023, Love शायरी हिंदी में लिखी हुई, लव शायरी हिंदी में 2023, बेहतरीन लव शायरी हिंदी में Sms, 2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram, पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 Line english, लव शायरी हिंदी में 2023 2 Line यह शायरीया देखने को मिलेंगी|
तो चलिए शुरू करते हैं हमारे इस नए Article को,
(2023 Best) बेहतरीन लव
शायरी हिंदी में | 2 Line
Love Shayari
![]() |
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line with image |
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे ,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे ,
सुकून मिला जब हमे #हवाओ ने बताया ,
आप भी हमें याद कर रहे थे…!
खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसाने वाला भी सबको देता,
लेकिन दिल को समझने वाला
सिर्फ नसीब वालों को देता है।
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना 💕 मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है…!
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।
पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे और
एक #कहानी बन जाये
एक रोज़ पड़ेंगे लोग इन्हे और
मिसालें हमारी बन जाये।
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए,
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए,
कर्ज़दार रहेंगे हम जन्मो जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।
मेरे वजूद मे काश तू #उतार जाए
में देखू #आईना और तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त #ठहर जाए,
#ज़िंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए….!
क्या मांगू ख़ुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Love शायरी हिंदी में लिखी हुई
साथ अगर दोगे तो #मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो #निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी #काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर #दिल ❤ से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है…!
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे मेरे रिश्ते पर
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे
ही बात क्यों होती.❣️🌹
होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।
लव शायरी हिंदी में 2023
जिधर भी जाऊ नज़र में उस का 👩❤️💋👩 चेहरा रहता है
वो मेरे ध्यान के सभी रास्तों मे रहता है
बिछ्ड कर उस से परेशान में तो हूं
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये !
नजरे-करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।
मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है।
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है !
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्ब्त सी हो गई..
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!
बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है, उतना ही महक जाते है!
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!
मेरी जान हो तुम शायरी 2 Line
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…
बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List
पहली भी तुम और आख़री भी तुम।
प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही दिल की धड़कन हो तुम।
तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं।
मोड़ कर उँगलियाँ मिला कर अंगूठा दिल तो बना लोगे……!!
मगर धड़कने के लिए जो चाहिए वो मोहब्बत कहां से लाओगे…..?
Love शायरी हिंदी में लिखी हुई
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे|
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
दर्द कुछ ऐसा दिया बेपनाह मोहब्बत ने,
ना रोया ही जाता है और ना सोया ही जाता है।
जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो, और जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते उन्हे भूल जाओ…..!!
बहुत याद आता है वो ख्वाब, जिसमे तुम सिर्फ मेरे थे।
देख लेते हो मोहब्बत से यही काफी है,
दिल धड़कता है सहूलत से
यही काफी है,
बेहतरीन लव शायरी
हिंदी में Sms
हाल दुनिया के सताए हुए कुछ लोगों का,
पूछ लेते हो शरारत से
यही काफी है। 😉
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !
नजर से क्यूँ जलाते हो आग चाहत की,
जलाकर क्यूँ बुझाते हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी तपन का एहसास रहे,
हवा देकर बढ़ाते हो आग चाहत की।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो नहो,
.इसलिए जब भी मिलू,
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना…!
तो दोस्तों ये था हमारा बेहतरीन लव शायरी हिंदी में का बढिया Love Shayari collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|