2024 Condolence Message in Hindi | Shradhanjali Messages in Hindi

Condolence Message in Hindi :

Hello दोस्तों आज हम हमारे इस नए Article मे हम देखने वाले है, Condolence Message in Hindi and Shradhanjali Messages in Hindi हमारे इस post मे हम आपको new शोक संदेश शायरी भी देखने को मिलेगी| 

हमे बहोत दुःख होता हैं जब कोई हमारे दिल कें करिब होने वाला इंसान जब भगवान को प्यारा हो जाता है, यह वक्त उस व्यक्ती के लिये बहुत हि कठीण होता है ऐसे समय में हमें उस जगह पर होना काफी जरुरी हो जाता है लेकिन कई बार हम चाहकर भी वहां नहीं पहुँच पाते| लेकीन आप चिंता ना करे हमारे यह Rip Quotes in Hindi के collection को copy and paste करके आप उन्हे आपके उस जगह पर होने का ऐहसास करा सकते हैं|



तो चालिए शुरु करते हैं हमारे इस Article को,


2024 Condolence 

Message in Hindi | 

Rip Quotes 

in Hindi


shradhanjali messages in Hindi
shradhanjali messages in Hindi


मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का
हम सभी को बेहद दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से विनती और प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति और मोक्ष प्रदान करें....!

एक प्रार्थना, एक फूल, एक मोमबत्ती 
और आपकी कब्र पर दर्द के दुखद आँसू, 
हमारे प्यारे दादा

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..




एक व्यक्ति जो इस धरती से विदा लेता है,
वह वास्तव में कभी नहीं छोड़ता है,
क्योंकि वे अभी भी हमारे दिल में जीवित हैं,
हमारे माध्यम से, वे जीवित हैं। मेरी संवेदना।

प्रिय की आत्मा को शांति से विश्राम दिया जा सकता है,
मेरी प्रार्थनाएं उसे हमारे निर्माता की यात्रा पर मार्गदर्शन करने में मदद कर सकती हैं।

श्रद्धांजलि व शोक संदेश 

हिंदी में


मैं आपके नुकसान के लिए सच में माफी चाहता हूँ। आपका चाचा छूट
जाएगा….. और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा, उसकी आत्मा को शांति मिले।

हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है.....

यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का
हम सभी को बेहद दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से विनती और प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति और मोक्ष प्रदान करें.....

जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है
मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे।


Rip Quotes in Hindi


अगर यह एक अच्छी बात है-
स्वीकार करें।
यदि यह एक अच्छा काम है-
करो।
अगर यह नुकसान की बात है-
इससे बचो।
अगर यह दुखद घटना है-
हो सके तो उसे भूल जाओ।

जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारे व्यक्ति को खो देते हैं
तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता है लेकिन यह जरुरी है
कि आप खुद को व परिवार को संभालें और बाकी का
कार्य हौसलों के साथ शुरू करें, ताकि उनकी आत्मा को
सुकून मिले और वो स्वर्ग में शांति से विराजें।

अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ




हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें

अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं.

Death Quotes in Hindi


आपकी मौसी के निधन पर आपको और आपके परिवार को हमारी संवेदना। हो सकता है कि हमारी दोस्ती और प्रार्थना आपको इस कठिन समय से गुज़ारे।

अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

हम नहीं जानते कि आपके दर्द को कैसे ठीक किया जाए लेकिन काश हम ऐसा कर पाते। हमारी सबसे ईमानदार संवेदना।
एक गहना के अलगाव के रूप में जीवन में कुछ भी अधिक दर्दनाक नहीं है। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। मेरी सबसे सच्ची संवेदना।
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।


मृत्यु पर शोक संदेश 

इन हिंदी


हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।

ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !




दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो,
धर्य और संतुलन रखिए ,
जीवन की एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है,
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है,
स्वयं को संभाले और विश्वास करें,
की समय आपको हारने नहीं देगा।

प्रिय की आत्मा को शांति से विश्राम दिया जा सकता है,
मेरी प्रार्थनाएं उसे हमारे निर्माता की यात्रा पर मार्गदर्शन करने में मदद कर सकती हैं।

मृत्यु दुःख जरूर है,
पर आप अकेले नहीं है,
हिम्मत और हम आपके साथ हैं !


श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी


फूल और प्रार्थना हमारे प्यारे दादा और 
परदादा के लिए निकलते हैं 
जो हमें बहुत जल्द छोड़ गए।

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !

आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे,
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे !

नाम” जी के का निधन सुन कर गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें !

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

अश्रुपूरित श्रद्धांजलि इन हिंदी


बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

आपकी मौसी के निधन पर आपको और आपके परिवार को हमारी संवेदना। हो सकता है कि हमारी दोस्ती और प्रार्थना आपको इस कठिन समय से गुज़ारे।

इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें…!




मैं आपको और आपके परिवार को हमारी
गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !जो दिल मे हमेशा बसती है,
सिर्फ वो ही एक तस्वीर थी,
जो जीने का हौसला देती थी,
सिर्फ वो ही एक तस्वीर थी !

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना। एक दोस्त, एक बेहतरीन लड़की
के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे!

Shradhanjali Messages 

in Hindi Font


धरती पर माँ सबसे महंगी है।
कोई भी और कुछ भी हमारी
प्यारी माँ के नुकसान से पैदा हुए शून्य को नहीं भर सकता !मैं सर्वशक्तिमान भगवान से प्रार्थना करता हूं
कि आपको साहस और समर्थन दे !दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा !

मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

उसकी अद्भुत और कोमल आत्मा को याद करना
हमेशा हमारे दिल में रहेगा। शायद वह शांति से आराम कर रही है!

अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे कोरोना के समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ

शोक संदेश शायरी


जिन से मिल कर ज़िंदगी से इश्क़ हो जाए वो लोग 
आप ने शायद न देखे हों मगर ऐसे भी हैं 

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें 
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए




एक रौशन दिमाग़ था न रहा 
शहर में इक चराग़ था न रहा 

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा

तुम्हारी मौत ने मारा है जीते-जी हम को 
हमारी जान भी गोया तुम्हारी जान में थी 

सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं 
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं

तेरी महफ़िल से जो निकला तो ये मंज़र देखा 
मुझे लोगों ने बुलाया मुझे छू कर देखा 
राहत इंदौरी

झोंके नसीम-ए-ख़ुल्द के होने लगे निसार 
जन्नत को इस गुलाब का था कब से इंतिज़ार


तो दोस्तों ये था हमारा Condolence Message in Hindi and Rip Quotes in Hindi का आर्टिकल अगर आपको यह अच्छा लगता हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|