Brother and sister love quotes in hindi :
तो दोस्तों आज हमने हमारे इस नए article मे भाई बहन के पवित्र प्यार को जताने वाले Best Sister Brother Thought In Hindi मे लिखे हैं, मुझे आशा हैं की आपको यह Brother and sister love quotes in hindi पसंद आयेंगे|
हमने इस Article मे भाई बहन के प्यार पर Brother and sister love quotes, Status for brother and sister relationship, Best Sister Brother Thought In Hindi, Brother and Sister Shayari image, सिस्टर शायरी हिंदी, सिस्टर लव स्टेटस इन हिंदी यह quotes and Status लीखे हैं|
तो चलीये शुरू करते है हमारे इस article को,
+200 Brother and Sister
Love Quotes in Hindi |
भाई बहन के
रिश्तों पर कोट्स
![]() |
भाई बहन के रिश्तों पर कोट्स |
खुशनसीब होती हैं वो बहने जिन्हें
उनकी रक्षा करने वाला भाई मिलता हैं।
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख में साथ देने वाले भाई हमेशा अनमोल होते हैं.
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बडी ख़ास हैं,
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मेरे पास है.
शुरुआत से जो साथ रहा, हमेशा हाथों में हाथ रहा
स्कूल में सभी लोगों से वो मेरे लिए खास रहा
कभी ना मायूस होने दिया मुझे, हर पल हंसाता रहा
कई मिले-बिछड़े मगर भाई हमेशा अपने ही पास रहा
माँ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना? यह एक भाई हमें सिखाता है.
बेवकुफों की तरह नहीं, बल्कि भाइयों की तरह रहना सीखो।
मेरे भाई की यारी, सारी दुनिया से न्यारी।
मेरा भईया बेशक मुझसे दूर है, मगर मेरे दिल के सबसे करीब हैं।
जब पड़ गई थी सारी दुनिया मेरे पीछे, तब सिर्फ मेरा भाई खड़ा था मेरे पीछे।
Check Also - Funny Birthday Wishes For
Best Sister Brother
Thought In Hindi :
![]() |
Best Bhai behan Quotes In Hindi |
मेरे भाई से लड़ सके इतना किसी में दम नहीं,
मेरा भाई किसी से कम नहीं।
तेरे जैसा भाई हो जब मेरे साथ,
तो फिर डरने की क्या है बात?
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी तुझे मिलती रहें,
फिर चाहे ये दुनिया देखकर यूँही जलती रहे।
जहाँ पर हमारा भाई ही नहीं,
वहाँ पर हमारा क्या काम?
जैसे बहरों को सुनाने के लिए धमाके की ज़रूरत होती है,
वैसे ही दुश्मनों को डराने के लिए तो भाई की ज़रूरत होती है.
दिल बहलाने के लिए तो कोई भी चलेगा,
मगर दिल लगाने वाला तो सिर्फ एक भाई ही होता है।
मेरा भाई मेरे दिल के बहुत पास है,
भले ही वो मुझसे कितना भी दूर क्यों ना हो.
बुरे से बुरे हालातों को भी मात दे दी,
जब एक भाई ने दुसरे भाई का साथ दिया।
मेरा भाई है मेरे लिए सबसे खास,
रहता है वो मेरे दिल के सबसे पास.
Check Also - Raksha Bandhan Wishes for Bhai Behan
Best Bhai Behan
Quotes In Hindi :
![]() |
सिस्टर शायरी हिंदी |
मुझे है मेरे भाई पर पूरा विश्वास,
इसलिए है वो मेरे लिए सबसे ख़ास,
मिलकर कर देंगे बुरे लोगों का नाश।
मांगी थी दुआ मैनें रब से,
मिल गया मुझे भाई अलग सबसे,
दे दिया रब ने प्यारा-सा भाई,
बोले ले संभाल “ये है खास सबसे”।
हर जन्म में मुझे भाई मिले तेरे जैसा,
या फिर कोई रिश्ता ही ना हो भाई जैसा।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
है जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी है मेरी बहना ।
ऐ खुदा! मेरी दुआओं का इतना तो असर बना रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा ये मुस्कान खिली रहे.
यूँ तो हजारों लोग मिल जाएँगें
लेकिन हाथ पकड़कर रस्ता दिखाने वाला भाई,
बिना किस्मत के किसी को नहीं मिलता.
भाई लड़-झगड़ कर चीजें देता है मगर बहन प्यार से चीजें दे देती है। बस यही फर्क होता है एक भाई-बहन में।
आँखों में ‘शराफ़त’
चाल में ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’
और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर हर लड़की क्यों न बोले आपको ‘भाई’!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो भी कोई गम नहीं होता… अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
कभी मुझसे लडती है, कभी मुझसे झगडती है…
लेकिन बिना कहे हमारी बात को समझने
का हुनर भी बहन रखती है।
Check Also - Caption for Instagram and Facebook
भाई बहन के रिश्तों पर कोट्स :
![]() |
सिस्टर लव स्टेटस इन हिंदी |
जब घर में कोई भी दिल का हाल नहीं समझ पाता है, वो बहन ही होती है जिसकी समझ में सबकुछ आता है।
भाई माँ का लाड़ला होता है,
तो बहन पापा की परी होती है !
याद आता है अक्सर बचपन का वो गुजरा जमाना,
मेरी बहन का मीठी आवाज में मुझे भैया बुलाना !
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती इसलिए उन्होंने बहन को बनाया।
लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है पर
एक बहन अपने भाई की ऑंखों में
कभी आंसू नहीं देख सकती।
जब दुनिया साथ छोड़ जाए है तो गम मत करना ,
क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है।
साथ बहुतों ने दिया पर जो हमेशा साथ खड़ा रहा
वो और कोई नहीं बल्कि मेरा भाई था।
बहन भाई एक दूसरे से जितना मर्जी लड़ ले,
पर एक दूसरे का ख्याल भी इनसे बेहतर
और कोई नहीं रख सकता।
Check Also - Instagram Shayari Caption in Hindi
Status for Brother
and Sister Relationship :
![]() |
Status for brother and sister relationship |
याद आता है वो बचपन जब हम लड़ा करते थे,
लड़ते लड़ते बिन बात के खुल कर हँसा करते थे,
उन लम्हों में भी अलग ही बात थी
भाई के दूर होने पर भी न जाने क्यों हर समय उसकी याद मेरे साथ थी।
#भाई बहन वो दुश्मन होते हैं जो एक
दुसरे से लड़े बिना भी नहीं राह सकते
और एक दुसरे के बिना रह भी नहीं सकते!!!
#केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा हैं जो पिता की
तरह डांट सकता हैं माँ की तरह दुलार सकता हैं
बहन की तरह लड़ सकता हैं और दोस्तों की तरह
हर मुश्किल में साथ खड़ा रह सकता हैं!!!
#इज्जत करो बहन की फिर क्या फर्क
पड़ता हैं बहन अपनी हो या गैर की!!!
#खुश कीमत होती हैं वो बहनें जिसके सर पर
भाई का हाथ होता हैं हर परेशानी में उसका साथ
होता हैं लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी
तो रिश्ते में प्यार होता हैं!!!
#भाई बहन की शान होता हैं और
बहन भाई की जान होती हैं!!!
खुबसूरत यह रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर बस खुशियों का पहरा है,
नज़र ना लगे हमारे इस रिश्ते को कभी
क्योंकि मेरा भाई दुनिया का सबसे प्यारा है.
सबसे अलग है भाई मेरा,
सबसे प्यारा है भाई मेरा,
कौन कहता है कि खुशियाँ ही सबकुछ होती हैं इस जहान में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भाई मेरा.
हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलखिलाते रहें आप लाखों के बीच
रोशन रहें आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच.
सूरज की रोशनी तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दें आपको,
हम आपको जो कुछ भी देंगे वो भी कम होगा,
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
#भाई बहन का प्यार सबसे निराला हैं कभी झगड़ा
कभी प्यार तो कभी मुँह पर ताला हैं जब वो साथ हो
तो तकरार हद पार हैं जब दूर हो तो जैसे मन उदास हैं!!!
Check Also - Mahakal WhatsApp Status in Hindi
सिस्टर लव स्टेटस इन हिंदी :
![]() |
Status for brother and sister relationship |
#दूर हो कितना उतना ही पास लगता हैं मेरा
भाई ही हैं जो दूर से भी मेरा ख्याल रखता हैं!!!
#भाई और बहन उतने ही करीब होते
हैं जैसे की हमारी दोनों आँखे!!!
#बचपन में शरारत करने का इरादा न होता दीदी
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता!!!
एक मैं Cute और एक मेरा भाई
Cute बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत!!!
#दो माला की एक डोर हैं हम खिले एक ही बाग़ में
दो अलग अलग फूल हैं हम एक दूजे के बिना दोनों
इस तरह अधूरे हैं जैसे रात में तारे कही छिप रहे हैं!!!
अपनी बहन को बहुत चाहते हैं भाई
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं!!!
#वो भाग्यशाली होती हैं जिनके पास एक बहने होती हैं!!!
#बहनों की परछाई होती हैं भाई खुदा
हर बहन के भाई को सलामत रखे!!!
#बहन का प्यार एक सफ़ेद रौशनी हैं जिसमे हमारे
बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती हैं!!!
#लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों
हो मैंने कहा दुनिया साथ दे या ना दे पर
मेरी बहन हमेशा साथ देती हैं!!!
Check Also - Best Bindass Attitude Status For Girls
Best Sister Brother Quotes
For Facebook In Hindi :
![]() |
Brother and sister love quotes |
#तेरी मेरी बनती नहीं पर तेरे
बिना मेरी चलती भी नहीं!!!
प्यार से हर चीज़ दे देती है वो बहन है
जो हर चीज़ लड़ झगड़ के दे वो भाई है।
जरुरी नहीं हर वक्त मेरा भाई मुझसे प्यार जतलाए,
दूर रह कर ही सही बस वो मुझे कभी भूल न पाए।
खुदा हर बहन को प्यार करने वाला भाई और
हर भाई को एक प्यारी सी केयर करने वाली बहन जरूर दे।
एक भाई बहन का प्यार ही ऐसा है जिसमें breakup नही होता।
जितना भाई अपनी बहन की फिक्र करता है,
उतनी ही बहन भी अपने भाई की केयर करती है !
Check Also - इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
Best Sister Brother
Quotes For Instagram
In Hindi :
![]() |
Brother and Sister Shayari image |
लड़की दुनिया में दो लोगों पर
सबसे ज्यादा विश्वास करती है
एक तो है उसके पापा प्यारे,
और दूजे उसके भैया न्यारे !
खुशनसीब होते है वो भाई, जिनकी बहन होती है,
और किस्मत वाली होती है वो बहनें, जिनके भाई होते है !
बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो
एक भाई से ज्यादा उसके नखरे
कभी कोई नही उठा सकता !
हर मुश्किल आसान हो जाती है,
जब भाई कंधे पर हाथ रखकर कहता है,
बहन तू फिकर मत कर मैं तेरे साथ हूँ !
जो बचपन में कभी लड़ते झगड़ते थे,
आज बड़े होकर वो हर सुख दुःख
में एक दूसरे का साथ निभाते है !
जिस के सिर पर भाई का हाथ होता है,
तो वह हर परेशानी में आपके साथ होता है,
एक-दुसरे से लड़ना-झगड़ना और फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना मिठास होता है.
बड़ा भाई बाप समान होता है,
छोटा भाई एक दोस्त जैसा होता है,
बहन की नजरों में भाई किसी हीरो से कम नहीं होता है,
भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है.
Check Also - Best Love Whatsapp Status
तो दोस्तों ये था हमारा Best Sister Brother Quotes In Hindi पर एक बेस्ट आर्टिकल अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इस article को जरुर Share करे|
Social Plugin