दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 | Dosti Shayari in 2 Line in Hindi

दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 :

हमने हमारे इस article मे खास आपके लिये हि आपके खास दोस्त के लिए दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 मे लिखी हैं, जिसे आप अपने दोस्त के साथ शेअर कर अपने मन की भावना व्यक्त कर सकते हैं|


हमारे जिवन मे एक खास दोस्त का होना बहोत हि जरुरी हैं, क्योंकी एक दोस्त हि होता है जो हमे अच्छे से पहचांता हो हमारे हर सुख और दुःख मे हमारे साथ हो| जैसे दोस्त हमें ईश्वर का अनमोल उपहार है और हम जानते हैं कि हम ऐसे लोगों से दोस्ती करते हैं जिनके विचार समान हैं लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि हम ऐसे दोस्त बनाएं जो हमें जीवन भर अच्छा करने के लिए प्रेरित करें, और आप भी कर सकते हैं| 



हमारे article मे आपको दोस्ती शायरी दो लाइन 2024, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी Funny, दोस्ती शायरी दो लाइन इमेज लिखे हैं| 




दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 | 

Dosti Shayari in 

2 Line in Hindi 


खास दोस्त के लिए दोस्ती शायरी दो लाइन 2022
खास दोस्त के लिए दोस्ती शायरी दो लाइन 2023


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।




दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।


बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

खास दोस्त के लिए शायरी


दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,
और दिमाग मे उतर जाए तो, और भी खूबसूरत हो जाती है।

 

सफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।

दो रास्ते जिंदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।

मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।

न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे।

 


खास दोस्त के लिए 

दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 :


सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी


समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई,
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है। 

 

दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो शख्स की,
पर इश्क़ तो एकतरफ़ा ही काफी है जनाब।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी,
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे,
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है।

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे।

 

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।


 

सबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं।

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है, लेकिन बोझ नही होती।

 

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना।



खास दोस्त के लिए शायरी :


खास दोस्त के लिए शायरी Funny
खास दोस्त के लिए शायरी Funny


सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !

 

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है !

कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार,
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे !

 


आजमा कर देखना कभी,
तुम्हे निराश ना होने देंगे,
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे ! 

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते

तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की

 

यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया Hundred बार शुक्रिया Billion बार शुक्रिया.

हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता ! 


जिगरी दोस्त शायरी 2024 :


दोस्ती शायरी दो लाइन 2021
दोस्ती शायरी दो लाइन 2021


दोस्ती में लोग जान भी देते है
लेकिन अपनी जान का
Mobile नंबर नहीं देते.

दोस्तीसे कीमती कोई जागीर नही होती
दोस्ती से खूबसूर्तकोई तस्वीर नही होती
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती.

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू. 

 

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले.

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.




भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक ।


देख पगली..
मुझे यूँ ‎ What‬Sapp ‪ Instagram‬ Hike‬ और ‪‎Facebook‬ पर मत तलाश किया करो
हम तो हमेशा अपने जिगरी दोस्तों के पास मिलते हैं.

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती.

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरी जान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है.

 

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है , बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में , बस एक दोस्ती है जो Not For Sale है


2024 Best सच्ची दोस्ती शायरी :


अनमोल दोस्त शायरी
अनमोल दोस्त शायरी

दोस्ती कोई खोज नहीं होती , ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती , अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना , क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का, दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…, औरो के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.

 

“शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।”

“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।”

“याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है”



जिंदगी रही तो
दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।

दोस्त के नाम का एक खत
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है।

दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्तों वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए।
दोस्ती शायरी

 

मुझे यह नहीं पता
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,
वह सब बेहतरीन है।

कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।


सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी :


खास दोस्त के लिए शायरी
खास दोस्त के लिए शायरी

वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी।”
Dosti Shayri

 

वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए
पर यार ना बदले।

कुछ पल बिताया करो Friends के साथ,
हर चीज नहीं मिलती,
Facebook या Instagram के पास।

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।

छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाए तो माफ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे।

 

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का,
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती।




दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वह नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वह होती है,
जो पानी में गिरे आंसू को भी पहचान लेती है।

खुदा ना करे मेरा दोस्त,
मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,
लोगों की बातों में आकर टूट जाए।
dosti shayari hindi

 

तुम जो कहती हो कि छोड़ दो,
अपने आवारा दोस्त को,
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो?

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.

 

दोस्त के लिए दोस्ती शायरी :


जिगरी दोस्त शायरी
जिगरी दोस्त शायरी

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.

 

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.




यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे

 

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

 

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.

मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले.

 

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.



तो दोस्तों ये था हमरा दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 का Shayari collection अगर आपको यह पसंद आता हैं तो इसे जरुर whatsapp, instagram, fb पर share करे |