Hello दोस्तों हमने हमारे इस article मे Happy Diwali Wishes Images in Hindi का Best Diwali Wishes collection लीखा हैं | जो आपको एक - दुसरे को दिवाली की शुभकामनाए देने मे मदत करेगा | हमारे इस article मे सभी new और latest Diwali Wishes हैं जो पढकर आपका मन प्रसन्न होगा |
तो चलिए शुरुवात करते हैं हमारे इस article को,
Happy Diwali Wishes
Images in Hindi
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दीवाली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
|| Happy Deepawali ||
Happy Diwali Wishes
in Hindi Images
खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो।
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”
घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आये,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आये।
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास
॥ शुभ दीपावली ॥
खुशियां हो Overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
Happy Diwali Wishes
Images Hindi
पल पल सुनहरे फूल खिले;
कभी ना हो, कांटो का सामना;
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाए
आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशीयाँ लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई॥
आयी दीवाली दीपों वाली,
घर में छायी खुशहाली,
हर घर मे अब दीप जलेंगे,
मस्ती होगी पटाखों वाली।
Happy Diwali
हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली! ”
Happy Diwali Wishes
To Family Images
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
दीपावली की आपको और,
आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनायें
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2021
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Friends
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”
रंगोली के रंगो की तरह
जीवन में आपके रंग भर जाये,
जो भी आप चाहे दिल से दुआ है
वो आपको इस दिवाली मिल जाये|
दीपावली की बधाई शायरी
"पटाखों की आवाज़ से गूँज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!"
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें :)
तो दोस्तों ये थे हमारे Happy Diwali Wishes Images in Hindi अगर आपको हमारा यह Diwali Wishes Collection पसंद आए तो इसे जरूर Social media पर Share करें |