तो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस नऐ article जहापर हम देखेंगे Happy Anniversary Wishes for Mama Mami का एक बढिया marriage anniversary wishes collection.
सालगिरह यह किसी married couple के लिए उनके जिंदगी का एक खास दिन होता है| और हम इस दिन हम उन्हे wish करके उनके इस खास दिन को और भी खास बना सकते है|
हमने इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे और नऐ Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi for Mama Mami add किए है जो आपको कही और देखने को और पढणे नहीं मिलेगा।
तो चलिए शुरूवात करते है, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Happy Anniversary
Wishes For Mama
Mami In Hindi
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Anniversary Mama Mami
जीवन की बगिया हरी रहे,
जीवन में खुशियां भरी रहे,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहे,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं |
एक – दूजे से जुड़े रहें हमेशा,
प्यार छुए आसमान की नई ऊंचाईयां,
ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे सदा आप पर,
हमारी तरफ से सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ।
Happy Anniversary Mama Mami
दिया संग बाती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी,
जचती हैं कुछ वैसे…!!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं |
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Happy Anniversary Mama Mami
हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं |
चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Anniversary Mama Mami
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
||शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं||
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
Happy Anniversary Mama Mami
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मामा मामी।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
Happy Anniversary Mama Mami
Happy Anniversary
Wishes for Mama and
Mami in Hindi
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं|
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो|
जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं|
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं|
मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
मामा मामी जी को शादी की सालगिरह मुबारक
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें|
हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं|
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है|
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है|
!!सालगिरह मुबारक!!
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल|
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर,
जीवन भर साथ रहो।
Happy Marriage
Anniversary Mama and
Mami ji Wishes
एक – दूजे से जुड़े रहें हमेशा,
प्यार छुए आसमान की नई ऊंचाईयां,
ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे सदा आप पर,
हमारी तरफ से सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ|
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो|
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं|
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं|
स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो|
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ|
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो|
जैसे फूल अधूरे हैं खुश्बू के बिना,
वैसे आप दोनों अधूरे है एक दूसरे के बिना
मुबारक हो आपको ये जिंदगी,
खुशियों से भरी हो ये जिंदगी,
गम का साया भी छु ना पाये,
ऐसी हो आपलोगों की ज़िन्दगी|
दिल से दुआ देते हैं आपको,
हर खुशी मिल जाये आपको,
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो,
ये मेरी दुआ लग जाये आपको|
Happy Marriage Anniversary Mama n Mami
हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो,
ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना अनुराग हो|
happy anniversary mama mami
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
Happy marriage anniversary
खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है|
सालगिरह मुबारक|
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए|
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो|
आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा|
हैप्पी एनिवर्सरी!
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे|
हैप्पी एनिवर्सरी!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं|
New Marriage
Anniversary Wishes in
Hindi
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग|
सदा साथ रहो तुम बन के एक दूजे की परछाईं
कभी ना आये आपके आँगन में खुशियों की तन्हाँईयों
हमेशा बजती रहे आपके जीवन में आनंद की शहनाई !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
विश्वास की डोर कभी ना छूटे,
प्यार का बंधन कभी ना टूटे,
सदा आपके जीवन में बानी रहे खुशियाँ,
आपको सालगिरह की ढेर सारी बधाईयाँ !
इतनी अच्छी आपकी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
जिसे आप दोनों ने प्यार और समपर्ण से सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों के सिर से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे हमेशा आप दोनों में प्यार !
मेरी बहन को शादी की सालगिरह मुबारक हो
आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा बधाई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
ग़म का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…
सालगिरह मुबारक हो मामा मामी
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे
आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,
हर दिन ख़ुशियों से भरपूर,
आप दोनों एक दिन भी
न हो एक दूजे से दूर
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो,
ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना अनुराग हो।
Happy Marriage Anniversary
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा-सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले।
जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये
Happy Marriage Anniversary Dear मामा and मामी
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना
सात वचनों को निभाया है,
रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है।
तो दोस्तो ये था हमारा Happy Anniversary wishes for Mama Mami in Hindi का collection अगर आपको यह article पसंद आऐ तो इसे जरूर social media पर share करे|