हमारे blog के इस article मे suvichar status in
hindi, aaj ka suvichar in hindi images,suvichar in hindi images, suvichar in hindi with image है |
Suvichar का अर्थ क्या होता है ?
हमारे तन और मन से उत्पन हुए अच्छे विचारो को हम सुविचार कहते है | हर इन्सान के जिवन मे जितना मेहनत को महत्व है, उतना ही महत्व उसके अच्छे विचारो को है |
हमारे जिवन मे सफलता कि प्रप्ती के लिए जितनी मेहनत कि जरूरत है, उतनी ही जरूरत हमारे positive thoughts कि भी है |
हमने इस कारन से हमारे इस article कि रचना कि है, हमारे इस article मे Suvichar in hindi images का बहोत बडा collection है, जिसे पढकर आपका मन fresh हो जाएगा | अगर आप इस aaj ka suvichar in hindi के collection को पढकर प्रसन्न हो जाए तो इसे जरूर अपने दोस्तो मे share करे
तो चलिए शुरू करते है हमारे इस collection को,
Latest 2023 Aaj Ka
Suprabhat Suvichar
in hindi images
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
![]() |
suvichar in hindi with image |
रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए।
पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
🌹🌻❤️
![]() |
suvichar in hindi images |
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
🏵️🏵️🏵️
व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौनजाला सदा आपके साथ हो, रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है
प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है और
धर्मगत बोलना यह वाणी की चैथी विशेषता है
यह चारों ही क्रमश एक दूसरे से श्रेष्ठ है
![]() |
suvichar in hindi with photo |
भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
![]() |
Motivational suvichar in hindi images |
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है…
जिसने संसार को
बदलने की कोशिश की
वो हार गया…
जिसने खुद को
बदल लिया…
वो जीत गया।
![]() |
suvichar in hindi images |
सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है।
Aaj Ka Suvichar
In Hindi Images :
जीवन बहुत छोटा है,
इसे जियो.*
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो.
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो.
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो.
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की
शांति है तो….
समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है.!!
![]() |
Motivational suvichar in hindi |
कलियाँ खिल उठी, एक प्यारे से एहसास के साथ ।
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ
मंगलमय हो आपका हर दिन
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात;
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात;
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत ।
![]() |
suvichar in hindi images |
उस लम्हे को बुरा मत कहो
जो आपको ठोकर पहुंचाता है
बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
हमेशा इस बात पर यकीन रखिए कि
जो आने वाला है वह बीते कल से
बेहतरीन होगा।
आज का सुविचार इन हिंदी इमेजेस :
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!☀️
![]() |
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी इमेजेस |
कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा,
रात की चौखट पर,
मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो
उनकी एक आहट पर |
आजकल आवाजों में तो
हर किसी के ताकत होती है,
आप अपनी विचारों को भी
दो थोड़ी सी ताकत |
![]() |
Motivational suvichar in hindi images |
तू भी थोड़ी अपने हिस्से की
सुबह से थोड़ी उमंग ले,
ऊर्जा की नई किरण ले |
आप अपनी कमजोरी ढूंढ लें,
मेहनत करने की क्षमता खुद ब खुद आ जाएगी |
![]() |
aaj ka suvichar in hindi images |
किसी ने सही कहा है किसी दूसरे को सुलझाने के चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए, क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा
Suvichar In Hindi
With Photo Or
Images :
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है। लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है
![]() |
आज का सुविचार इन हिंदी इमेजेस |
आप थोड़ी देर और सो सकते हैं और
असफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने
के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
आपका दिन मंगलमय हो !
![]() |
suvichar status in hindi |
सुख, सुबह की तरह होता है,
जो माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है ।
बीता कल नहीं बदला जा सकता
पर आज का दिन
अभी आपके हाथ में है |
10 Best सुविचार इन हिंदी :
सफल होने का सीधा तरीका है
दूसरों से ज़्यादा मेहनत करो, दूसरों से ज़्यादा जानो और
दूसरों से कम उम्मीद रखो |
![]() |
Aaj Ka Suprabhat Suvichar in hindi |
जब तक तुम्हे अपने पर विश्वास नहीं हैं
तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं
वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है, जब कोई उम्मीद नही होती….सही वक़्त बनकर ताकत देता है। जब कोई ताकत नही होती
![]() |
suvichar in hindi with photo |
अभी कुछ और करना है, इरादे रोज
करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |
पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं ।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।
![]() |
सुविचार इन हिंदी इमेजेस |
खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं, तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, यदि लोग सच में साथ होते तो, संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!
![]() |
suvichar in hindi images |
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!
![]() |
suvichar in hindi images |
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
Motivational Suvichar In
Hindi :
आज का सुविचार
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब…
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना” पूरी जिंदगी बदल देती है..
अलार्म से
इंसान नहीं जागता
उसकी जिम्मेदारियाँ
उसे जगाती हैं।
आपका दिन मंगलमय हो ।
जन्म अपने हाथ में नहीं
मरना अपने हाथ में नहीं
पर जीवन को अपने तरीके से जीना
अपने हाथ में होता है
मस्ती करो मुस्कुराते रहो
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
आपका दिन शुभ हो ।
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
आपका दिन मंगलमय हो !
कल जो होगा, वो उम्मीद होगी
एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती
एक आस, एक आस्था, एक विश्वास
यही है, एक अच्छे दिन की शुरूआत ।
प्रातः अभिनंदन
कल फ़िर नयी सुबह होगी, खुशियों का चमन महकेगा
फ़िर अपनी रोशनी लेकर, आशा का सूरज चमकेगा
तुम उसी रोशनी को लेकर, पथ पर बढ़ते जाना
ग़म की अँधेरी गलियों के पार निकलते जाना ।
कभी न रुकना – कभी ना झुकना, राह भले पथरीली हो
चाहे पानी शोला उगले, चाहे आग भी गीली हो
तुम्हें तलाश है जिस मंजिल की, उसे तुम्हें ही पाना है
चट्टानों को तोड़-तोड़ कर, रस्ता नया बनाना है ।
कठिनाई से क्यूं डरते हो, तुम ही आज, भविष्य भी तुम
तुम ही चाँद, सूरज भी तुम, तुम धरती और जल भी तुम
तुम ही धार हो, तुम किनार हो, तुम माझी और नाव हो तुम
लिख सकते हो भविष्य अपना, हाथों की लकीर हो तुम!
अगर आप चाहते हो कि आपके सपने हक़ीक़त में बदले तो सबसे पहले आपको उठना होगा
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो।।
एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए। आपका दिन शुभ हो।
किसी ने कहा – जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब
ख़ुश रहने का राज़ यही है कि जहां हो उसे स्वीकार करो,
हर लम्हे को जी भर के जियो।
खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है, इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटों
2023 प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी :
छाता “बारिश”नहीं रोक सकता परन्तु “बारिश” में खड़े रहने का “हौंसला” अवश्य देता है??? उसी तरह “आत्मविश्वास” सफलता की “गारन्टी” तो नहीं परन्तु “सफलता” के लिए संघर्ष करने की “प्रेरणा” “अवश्य” देता है शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
जिंदगी का मिलना किस्मत की बात है, मौत का मिलना वक्त की बात है, परंतु… मौत के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहना
यह तो सिर्फ कर्म की बात है… Have a Nice Day
दुख को सुख में बदलते रहिए, धीरे-धीरे ही सही लेकिन चलते रहिए। आपका दिन शुभ हो! !!सुप्रभात!!
प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है।
बीता हुआ दिन यादों के लिए है, आने वाला दिन सपनों के लिए है, लेकिन आज का दिन ही आपका सबसे अनमोल उपहार है। आप का दिन ख़ुशनुमा हो। शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो, क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।।
वो रिश्ते बड़े प्यार होते हैं,जिसमे न हक़, शक, अपना, पराया, दूर, पास, जात, जज़्बात ना हो, सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ,ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा। “आपका दिन शुभ हो।
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत….।
अपने अंदर के उस क्षमता को जगाओ जो हर मुसीबतो का सामना कर सकता है।
असफ़लता एक चुनौती हैं –
स्वीकार करो, क्या कमी रह गई,
देखो और सुधार करो |
Latest Best
Motivational Suvichar
In Hindi
Images :
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,, वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं…
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं, तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे –
अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है. शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए. गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं!
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है.. देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए.. इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं
ज्ञान आपको जहां से मिले प्राप्त करते रहो क्योकि ज्ञान का से बढ़कर तुम्हारा कोई साथी नही है
धैर्य रखना सभी को नहीं आता है लेकिन जो रख लेता है वो जिंदगी मे सफल हो जाता है
वो सपने सच नही होते जो सोते वक्त देखते है |
सपने वो सच होते है जिसे
पुरा करने के लिये नींद भी ना आये
हारने से बड़ी असफलता तो कोशिश ना करने मे है |
आप दुनिया के सारे चीजों को दुबारा प्राप्त कर सकते हो लेकिन
समय को चाह के भी दुबारा नही ला सकते हो |
विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मंजिल तक जाने के लिए..!!
2023 बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार :
सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगर
तो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है
आँसू जानते है कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है
हर किसी के अंदर
अपनी ताकत और अपनी कमज़ोरी होती है
मछली जंगल मे नहीं दौड सकती
और शेर पानी मे राजा नहीं बन सकता
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए
जिस दिन हम ये समझ जायेंगे
कि सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है
उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे
अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते
सुख दुख तो अतिथि है
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे
यदि वो नहीं आयेंगे तो हम अनुभव कहाँ से लायेंगे
समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशान
कोई हम में रह जाता है
कोई अहम में रह जाता है
बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती
घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो
इंसान क्या चींटियां भी नहीं आती
कलम से खत लिखने का रिवाज
फिर आना चाहिए साहब
ये चैटिंग की दुनिया बड़ा फरेब फैला रही है
मत बनाना रिश्ता इस जहां में
बहुत मुश्किल उन्हें निभाना होगा
हर एक रिश्ता एक नया ग़म देगा
एक तरफ बेबस तु
और एक तरफ हंसता जमाना होगा
कदर करलो उनकी
जो तुम्हें बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते हैं
दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती
अगर मिल जाता सब कुछ केवल चाहने से
तो दुनिया में ऊपर वाले की जरूरत ही न होती
पैसा जब तक जेब में रहे तो बढ़िया है
जिस दिन दिमाग में घुस गया
उस दिन सब अपने भी पराये नजर आते है
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती
तो दोस्तो ये थे हमारे Latest Aaj Ka Suprabhat Suvichar in hindi images का एक unique collection | मुझे आशा है की यह suvichar in hindi images का collection आपको पसंद आया हो, अगर आपको यह article पसंद आऐ तो इस article को share करना ना भुले |
Social Plugin