इस article मे हमने happy independence day 2023 wishes in hindi, independence day Status, independence day Images with quotes लीखा हैं |
15 august 2023 यह दिन हमारे लिये बहोत ही खास है क्योकी इस दीन हमे गुलामी से आझादी मिलिथी, ब्रिटिश की गुलामी से आजादी पाना भारत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी लेकिन भारतीयों के अथक प्रयासों और दृढ़ निश्चय से हमारा देश 15 ऑगस्ट 1947 को स्वतंत्र हुआ। इस 15 ऑगस्ट को हम हमरा 76 वा independence day मना रहे हैं |
तो चलीये शूरू करते हैं हमारे आज के article को ;
Happy
independence
day wishes in
hindi 2023
Independence day wishes in English
It is easy to kill individuals, but you cannot kill the ideas. Great empires crumbled, while the ideas survived.” – Bhagat Singh
One individual may die for an idea, but that idea will, after his death, incarnate itself in a thousand lives.” – Netaji Subhash Chandra Bose
My love for my nation is boundless. My love for my people is endless. All I desire for my country is happiness. Let me be the first person to wish you a special Happy Independence Day!
This Independence Day let’s take a pledge to protect the peace and unity of our great nation. Happy Independence Day!
Our forefathers bought our freedom with their hard work and sacrifice. Now we must work hard to create a better nation for generations that follow. Happy Independence Day!
Shayari on Independence Day in Hindi
Independence day
wishes images :
![]() |
Independence day wishes |
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day
भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा
आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिलों में जान है।
वंदे मातरम…
Happy Independence Day
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश की पहचान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
Also Check - 15 August 2023 Speech in Hindi
Wishes for
independence day 2023 :
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज_को_लहराना 🇮🇳 नही है
बल्कि अपने देश को मजबूत और #सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।
Jai Hind, Happy Independece Day 🇮🇳
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…
जय हिन्द
Independence day
wishes 2023 :
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह…
दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी स्वतंत्रता दिवस !!❞
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा”
तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें|
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|❞
Happy independence day wishes in hindi 2023 :
अगर भारत को है महान बनाना… तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…
ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
हम हाथ मिलाना भी जानते है.. उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्दे मातरम !! जय हिन्द !! #
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले।
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
जैसे मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
सुन्दर हैं जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैं,
जहा जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा हैं,
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी
2 lines Desh Bhakti Shayari in Hindi Fonts 2023
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
-Happy Independence Day 2023
तो दोस्तों ये थे हमारे Happy Independence Day Wishes in Hindi अगर आपको यह पसंद आते हैं तो इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेअर करे|
Social Plugin